जनपद के प्रधान संघ की सोमवार को गुरुदेव पैलेस में बैठक हुई। सभी ब्लॉकों के प्रधानों से लंबित मांगों पर गहन मन्त्रणा के बाद जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी...
Jan 06, 2025 19:42
जनपद के प्रधान संघ की सोमवार को गुरुदेव पैलेस में बैठक हुई। सभी ब्लॉकों के प्रधानों से लंबित मांगों पर गहन मन्त्रणा के बाद जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें आंदोलन की रणनीति बनी...
Ayodhya News : अयोध्या जनपद के प्रधान संघ की बैठक सोमवार को गुरुदेव पैलेस में हुई। जिसमें सभी ब्लॉकों के प्रधानों ने लंबित मांगों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। इस बैठक में पुरानी मांगों के निराकरण पर जोर दिया गया और उन समस्याओं पर चिंता जताई गई जिनका समाधान पहले ही संबंधित अधिकारियों से वार्ता, ज्ञापन और धरनों के माध्यम से किया गया था, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का नतीजा नहीं निकला है। इस दौरान पदाधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारियों से मिले आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे अयोध्या के प्रधान संघ के लोग खुद को ठगा और असहाय महसूस कर रहे हैं।
मनरेगा योजना में समस्याएं और स्वीकृत कार्यों की अनदेखी
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने बैठक में बताया कि मनरेगा योजना के तहत ब्लॉकों से स्वीकृत ग्राम पंचायतों में पक्के कार्यों के लिए सामग्री मद के वर्षों पुराने बिल फीड किए गए थे, लेकिन उनके एफटीओ (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) नहीं सृजित किए गए हैं। इसके अलावा गांवों के संचित कोष का पैसा तहसीलों से ग्राम निधि में स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है, जबकि जल जीवन मिशन के तहत कार्यों के दौरान सड़कों और नालियों को तोड़कर पाइप डालने के बाद कार्यदायी संस्था ने स्थिति को यथावत नहीं रखा है।
लेखपालों की उपस्थिति पर भी उठी सवाल
जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि बिना राजस्व कर्मियों के विकास कार्यों का संचालन असंभव है, और कई बार मांग करने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपालों की पंचायत सचिवों की तरह उपस्थिति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। इसके अतिरिक्त, डीएम की अध्यक्षता में प्रधानों की सभी विभागों के साथ समन्वय बैठक भी पिछले तीन माह से आयोजित नहीं की गई है।
9 जनवरी से शुरू होगा अनिश्चितकालीन धरना
राजेश प्रताप सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनकी जायज मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो सभी प्रधान 9 जनवरी से जनपद अयोध्या के जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों में मनरेगा के बिलों की फीडिंग और नए कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है, लेकिन अयोध्या जिले में यह प्रक्रिया पिछले कई महीनों से ठप पड़ी हुई है, जिससे गांव पंचायतों का विकास रुक गया है और मनरेगा के पक्के कार्यों का बकाया लगभग 60 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
बैठक में मौजूद प्रमुख नेता और पदाधिकारी
इस बैठक में प्रदेश महासचिव अनिल तिवारी, जिला संरक्षक चंद्र भूषण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अमानीगंज पवन पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष मसौधा मोहम्मद नईम, ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर इंद्रसेन यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हैरिंगटनगंज अशोक त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष तारून सुरेश सिंह कक्कू, ब्लॉक अध्यक्ष मया केशरी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष मवई पवन वर्मा सहित सैकड़ों प्रधानगण उपस्थित रहे।