नए साल पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का सैलाब : रामलला के दर्शन को 2 किमी लंबी कतार, 3 लाख भक्तों ने किए दर्शन

UPT | प्रतीकात्मक तस्वीर

Jan 01, 2025 19:44

अयोध्या में नववर्ष के पहले दिन राम भक्तों की भीड़ अद्भुत और अलौकिक थी। जैसे ही राम मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुले, दो किलोमीटर लंबी कतारें भक्तों की लग गईं...

Ayodhya News : अयोध्या में नववर्ष के पहले दिन राम भक्तों की भीड़ अद्भुत और अलौकिक थी। जैसे ही राम मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुले, दो किलोमीटर लंबी कतारें भक्तों की लग गईं। यह दृश्य देर रात तक जारी रहा। यही हाल हनुमानगढ़ी का भी था, जहां श्रद्धालुओं का जत्था पहले हनुमानलाल के दर्शन करता और फिर रामलला के दर्शन के लिए लाइन में खड़ा हो जाता। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था देखने योग्य था, जो ठंड और कठिन परिस्थितियों के बावजूद निर्बाध रूप से जारी रही।

अवकाश के कारण बढ़ी भीड़
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि यह भीड़ केवल नववर्ष के अवसर पर नहीं, बल्कि युवाओं के रामलला के प्रति बढ़ते रुझान का प्रतीक है। उन्होंने यह भी बताया कि अवकाश के कारण इस समय श्रद्धालुओं की संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है। सामान्य दिनों में 75 से 80 हजार लोग दर्शन के लिए आते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगभग सवा लाख श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन कर रहे थे। यह परिवर्तन अयोध्या के प्रति बढ़ती आस्था का परिणाम है, जो अब युवा पीढ़ी के बीच और भी मजबूत हो रही है।



एक दिन में तीन लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
राम मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को धैर्य, संयम और अनुशासन से काम लेना पड़ा। सुरक्षा बलों ने सुदृढ़ व्यवस्था के साथ सुनिश्चित किया कि भक्तों को कोई दिक्कत न हो। अनुमान है कि पूरे दिन में लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए। मंदिर परिसर का दृश्य राममय था, जहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी। चम्पत राय ने बताया कि भोर से ही राम भक्तों का तांता लगा हुआ था और शाम तक करीब दो लाख भक्तों ने दर्शन किए। इस दिन रामलला के प्रति भक्तों का उत्साह रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा।

छोटे कारोबारियों को हुआ फायदा
इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से अयोध्या के छोटे व्यापारियों को आर्थिक लाभ भी मिला। चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में बढ़ती श्रद्धा का असर स्थानीय व्यापारियों पर भी दिख रहा है। भक्त अब केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास में भी योगदान दे रहे हैं। सुबह से उमड़े भक्तों के उत्साह से यह साफ दिखाई दे रहा था कि उनकी आस्था कितनी गहरी है और वे इस स्थान से जुड़ने में गर्व महसूस कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मशहूर कार्टूनिस्ट काक का निधन : कार्टून की दुनिया में छोड़ी अमिट छाप, गाजियाबाद में होगा अंतिम संस्कार

Also Read