सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पत्रकारों से सामान्य बातचीत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मानसिक रूप और बौद्धिक रूप से दिवालिया बताया है।
Jan 02, 2025 20:36
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पत्रकारों से सामान्य बातचीत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मानसिक रूप और बौद्धिक रूप से दिवालिया बताया है।
Ayodhya News : प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां पत्रकारों से सामान्य बातचीत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को मानसिक रूप और बौद्धिक रूप से दिवालिया बताया है।
सहकारिता मंत्री सपा मुखिया अखिलेश यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि 'सीएम आवास की भी खुदाई करनी चाहिए उसके नीचे भी शिवलिंग मिलेगा'। जेपीएस राठौर ने कहा मुझे इनकी बुद्धि पर तरस आता है, इनके पास बोलने को कोई शब्द और तर्क करने के लिए कोई विषय नहीं है। यह उलूल जुलुल कुछ भी बोल रहे हैं। मंत्री ने अफसोस जताते हुए व्यंग किया कि इतने बड़े पद पर रहकर अखिलेश यादव जो बोल रहे हैं यह उनकी मानसिक और बौद्धिक रूप का दिवालियापन है। कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है।
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी मानहानि केस : सुल्तानपुर कोर्ट में बहस जारी, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
अखिलेश को आमंत्रण देने पर भी हो रही है परेशानी
प्रदेश के सहकारिता मंत्री राठौर सपा प्रमुख के उस वक्तव्य पर भी कोट किया। कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में प्रमुख लोगों को आमंत्रण दिए जाने पर भी उन्हें परेशानी हो रही है। कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि महा कुंभ में किसी निमंत्रण नहीं दिया जाता, यह आस्था और श्रद्धा का विषय है। लोग खुद महाकुंभ में पहुंचते हैं। इस पर प्रतिक्रिया में प्रदेश के मंत्री राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव को यह परेशानी है कि कुंभ में सबको निमंत्रण दिया रहा है। अब निमन्त्रण न दिया जाए तो कहते हैं कि मिला नहीं, दिया जाए तो कहते हैं कि कुम्भ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है। मैं कहता हूँ कि अखिलेश यादव भी आए और संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप को धोने का काम करें।
ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : रेलकर्मियों की जैकेट पर क्यूआर कोड, आसानी से बुक होंगे अनारक्षित टिकट
सपा नहीं लड़ना चाहती है मिल्कीपुर उपचुनाव
प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का कहना है कि वह समय निकल गया जब जनता को गुमराह कर लोकसभा का चुनाव जीता। इधर देखें लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या आने और दर्शन पूजन से वातावरण बदल चुका है। भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने उतर रही है। जबकि समाजवादी पार्टी चुनाव नहीं लड़ना चाहती है। यही कारण था कि हाईकोर्ट में सांसद अवधेश प्रसाद ने 12-12 अधिवक्ता खड़ाकर चुनाव टलवाने की कोशिश की। उल्टे आरोप लगाते हैं कि भाजपा चुनाव नहीं चाहती इसलिए टलवाने की जुगत में रहती। मिल्कीपुर में सात मंत्रियों के चुनाव प्रचार पर कहा कि भाजपा मिल्कीपुर उपचुनाव की तैयारी कर रही है। लड़ेगी और जीतेगी। अब खटाखट का माहौल बदल गया है। प्रदेश की 09 विधानसभा उपचुनाव में 07 पर जीत इसका उदाहरण है।