सूरतगंज में चोरों ने व्यापारी से नकदी लूटी : दुकान से उड़ा लिए 2 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

UPT | लूट के बाद मौके पर मौजूद व्यापारी

Jan 12, 2025 16:13

बाराबंकी के सूरतगंज में शनिवार रात एक किराना थोक व्यापारी की लापरवाही उन्हें भारी पड़ गई। दुकान बंद करते समय बाहर रखे दो लाख रुपए से भरे बैग को चोर उड़ा ले गए...

Barabanki News : बाराबंकी के सूरतगंज में शनिवार रात एक किराना थोक व्यापारी की लापरवाही उन्हें भारी पड़ गई। दुकान बंद करते समय बाहर रखे दो लाख रुपए से भरे बैग को चोर उड़ा ले गए। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सूरतगंज निवासी अवधेश निगम की दुकान की यह घटना है।

दुकान के बाहर रखा बैग उड़ा ले गए चोर
घटना रात करीब 10 बजे की है। थोक व्यापारी अवधेश निगम ने दुकान बंद करने से पहले अपनी दुकान के बाहर रखे दो लाख रुपये से भरे बैग और कुछ अन्य सामान को वहीं छोड़ दिया। इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए बैग को चुरा लिया और फरार हो गए। बैग गायब होने के बाद व्यापारी ने शोर मचाया, लेकिन तब तक चोर फरार हो गए। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। 



पुलिस खंगार रही सीसीटीवी फुटेज
मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल चोरों का कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना से क्षेत्र में व्यापारियों में दहशत का माहौल है और वे अपनी दुकानों के बाहर अधिक सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्दी ही चोरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read