अयोध्या जिले के इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई खुर्द गांव के दो सगे भाई गुजरात के सूरत शहर में काम करते हुए एक चाकू से हमले का शिकार हो गए।
Jan 12, 2025 19:44
अयोध्या जिले के इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई खुर्द गांव के दो सगे भाई गुजरात के सूरत शहर में काम करते हुए एक चाकू से हमले का शिकार हो गए।
Ayodhya News : अयोध्या जिले के इनायत नगर कोतवाली क्षेत्र के मवई खुर्द गांव के दो सगे भाई गुजरात के सूरत शहर में काम करते हुए एक चाकू से हमले का शिकार हो गए। हमले में एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। घटना शनिवार को सूरत के एक होटल में हुई, जहां दोनों भाई काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर हमला किया।
सूरत में सगे भाइयों पर चाकू से हमला
घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि मवई खुर्द गांव निवासी विष्णु शंकर तिवारी के बड़े बेटे अभिषेक कुमार तिवारी (28) और छोटे भाई अभिजीत तिवारी (26) सूरत में एक होटल में काम कर रहे थे। शनिवार को होटल पर काम करते समय झारखंड के एक युवक से रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर अभिषेक तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया। जब अभिजीत तिवारी ने भाई को बचाने के लिए बीच-बचाव किया, तो उस पर भी हमला कर दिया। दोनों भाइयों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
पुलिस ने दोनों भाइयों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान अभिषेक तिवारी की मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अभिजीत तिवारी को सूरत के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी झारखंड का निवासी
सूरत पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद मवई खुर्द गांव के लोग सूरत पहुंचे। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। मृतक अभिषेक तिवारी की पत्नी और दो छोटे बच्चे घर पर थे, जबकि घायल अभिजीत तिवारी की पत्नी और उनकी छह महीने की बेटी सूरत में ही रह रही थीं। परिजनों का कहना है कि अभिषेक तिवारी कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर आए थे, और छुट्टी समाप्त होने के बाद फिर से सूरत लौट गए थे। घटना के बाद से उनकी पत्नी और बच्चे काफी दुखी हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया, जो उसे गांव लेकर जा रहे हैं।