बाराबंकी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार : घर का ताला तोड़कर की थी चोरी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

UPT | पुलिस गिरफ्त में शातिर चोर

Jan 12, 2025 16:52

बाराबंकी में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के बनी गांव के पास गिरफ्तार किया गया

Barabanki News : बाराबंकी में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के बनी गांव के पास गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की गई नगदी, बैटरी, लोटा, बटुआ और अन्य सामान बरामद किया है। इसके साथ ही कुलदीप के पास से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस भी मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पूछताछ में हुआ कई चोरियों का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 31 दिसंबर को आल्हादादपुर गांव में ट्यूबवेल का ताला तोड़कर चोरी की थी। इसके बाद 11 जनवरी को इब्राहिमाबाद में नगदी चुराई थी। इसके अलावा, टिकैटनगर थाना क्षेत्र के जदवापुर में भी इन्होंने एक घर से ताला तोड़कर चोरी की थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इनकी पहचान के आधार पर अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।



आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ बाराबंकी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। इन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम की तत्परता और तेज कार्रवाई की वजह से इन अपराधियों का पकड़ना संभव हो सका और चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाया गया।

Also Read