फोरलेन सड़क नहीं बाईपास चाहते हैं व्यापारी : महबूबगंज और उनियार बाजार के लोगों ने जताया विरोध, जानें पूरा मामला

UPT | अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता को ज्ञापन देते महबूबगंज और उनियार बाजार के व्यापारी।

Jan 10, 2025 18:24

अयोध्या के 150 व्यापारियों सहित लगभग 400 लोगों ने फोरलेन की जगह बाईपास सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा। हस्ताक्षरित ज्ञापन में व्यापारियों ने विकास के साथ स्थानीय हितों की रक्षा की अपील की है।

Ayodhya News : अयोध्या के विकास कार्यों से अभी और कई परिवारों पर उजड़ने का संकट मंडरा रहा है, 150 व्यापारियों समेत लगभग 400 लोगों के हस्ताक्षर का ज्ञापन सदर विधायक को देते हुए फोरलेन की जगह बाईपास सड़क बनाने की मांग की गई। शुक्रवार को अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता से मिलकर महबूबगंज बाजार और उनियार बाजार के लोगों ने विरोध जताया है। विधायक को व्यापारियों ने अपनी व्यथा सुनाई। धमकी देते हुए कहा है कि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को मजबूर होंगे।

महबूबगंज और उनियार बाजार में होना है फोरलेन सड़क निर्माण
शुक्रवार को अयोध्या विधायक से मिलने आए महबूबगंज बाजार और उनियार बाजार के व्यापारियों ने फोरलेन सड़क निर्माण का विरोध किया। बताया कि इसके चलते व्यापारियों और निवासियों के समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है, यहां के कई व्यापारी और उनके परिवार वर्षों से इन बाजारों में निवास और व्यापार कर रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण की प्रक्रिया में माप के अनुसार कार्य होने पर उनका निवास और व्यापार पूरी तरह समाप्त हो जाएगा, जिसको लेकर व्यापारी नाराज और परेशान हैं। लगभग 150 व्यापारियों और स्थानीय 400 लोगों के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन ले रहे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सभी को मदद का आश्वाशन दिया है।

बाई पास सड़क निर्माण की योजना पर किया जाएगा विचार :  विधायक
व्यापारियों से ज्ञापन लेने के बाद विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण की प्रक्रिया में उनके जीवन और व्यापार पर गंभीर संकट आ गया है। समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। दोनों बाजार लंबे समय से व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र रहे हैं। बाईपास सड़क निर्माण की योजना पर विचार किया जाएगा ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। समस्या के स्थायी समाधान पर जोर दिया जाएगा। 

गरीब और अतिलघु वर्ग के व्यापारियों से भरे हैं दोनों बाजार
व्यापारी नेता ध्रुव गुप्ता ने कहा कि ये दोनों बाजार खासतौर पर गरीब और अतिलघु वर्ग के व्यापारियों से भरे हुए हैं, जिनके पास जीविकोपार्जन का कोई अन्य साधन नहीं है। सड़क निर्माण की प्रक्रिया से व्यापारी समुदाय में भारी चिंता का माहौल है। व्यापारियों ने अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता से बाई पास सड़क बनाने की अपील की है। उनका कहना है कि इससे उनके समक्ष उत्पन्न हो रहे संकट का समाधान नहीं होगा, तो हम लोग आन्दोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान परशुराम, सत्यम गुप्ता, बद्री प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, राहुल सोनी, सरजू प्रसाद गुप्ता, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, संजय, सौरभ, ओम प्रकाश यादव और राकेश आदि लोग उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े : Kanpur News: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण मामले में एसीपी के दर्ज हुए बयान, मोबाइल भी हुआ जमा

Also Read