Barabanki News : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा...

UPT | हादसे के बाद मौके पर जमा लोग।

Nov 06, 2024 15:57

बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस...

Barabanki News : बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां स्कार्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

ये है पूरा मामला
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लक्ष्बर बजहा चौराहे के पास का है। जहां पर बुधवार को बाराबंकी की ओर जा रही बाइक को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई।
मृतक की शिनाख्त बाबा का पुरवा गांव निवासी राम गोपाल यादव के रूप में हुई है। 

आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
स्थानीय लोगों की मुताबिक राम गोपाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज​ दिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। 

Also Read