अयोध्या-लखनऊ फोरलेन पर शुक्रवार भोर आपस में तीन वाहनों के जबरदस्त टक्कर में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 15 घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया...
Nov 15, 2024 12:56
अयोध्या-लखनऊ फोरलेन पर शुक्रवार भोर आपस में तीन वाहनों के जबरदस्त टक्कर में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 15 घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया...
Ayodhya News : अयोध्या-लखनऊ फोरलेन पर शुक्रवार भोर आपस में तीन वाहनों के जबरदस्त टक्कर में 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 15 घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस की आपसी मदद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में भर्ती कराया गया है। जहां दो घायलों की हालत लगातार बिगड़ने पर जिला अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा शुक्रवार भोर उस समय हुआ जब ट्रक अपने गंतव्य के लिए मुड़ रहा था। घना कोहरा पड़ने से दृश्यता काफी प्रभावित थी। रुदौली पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी मेदांता अस्पताल लखनऊ के हैं, जो कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या दर्शन करने आ रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना रुदौली कोतवाली की पुलिस चौकी भेलसर अन्तर्गत फोरलेन स्थित कूड़ा सादात स्थान पर बने कट पर ट्रक मुड़ने के दौरान हुई। घना कोहरा होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी समय एक ट्रक कूड़ा सादात कट पर मुड़ने लगा। तभी पहुंची कार ट्रक में टकरा गई और पीछे से सवारियों को लेकर जा रही ट्रैवलर बस भी भीड़ गई। तीनों वाहनों की जोरदार टक्कर से 18 लोग घायल हो गए।
तीनों वाहनों के टक्कर में हुई जोरदार आवाज से हड़कंप
हाइवे पर तीनों वाहनों के टक्कर से हुए तेज धमाके के चलते स्थानीय लोगों का ध्यान उधर गया। हाइवे पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग और राहगीर मदद में पहुंच गए। एम्बुलेंस और पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना देते हुए राहत एवं बचाव में जुट गए। सूचना मिलते ही मौके पर डायल 112 तथा भेलसर चौकी पुलिस पहुंच गई। फिर एम्बुलेंस और लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर 02 युवतियों और एक घायल को मृत घोषित कर दिया है। दो लोगों की हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
हादसे में घायल और मृतकों के नाम
मृतकों में डॉक्टर मो.हुसैन (30)पुत्र अली रजा निवासी ग्राम सेमरी थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया, मृतका 25 वर्षीय रचना पुत्री धर्मवीर निवासी मीरुआ मढ़आ उमर्दा कन्नौज तथा 24 वर्षीय उपासना सिंह पुत्री राकेश सिंह निवासी भदुरिया लोहागढ़ कन्नौज हैं। वहीं गम्भीर घायलों में स्नेहा और नीतू को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों सुनील जायसवाल, संदीप जायसवाल, वंदना जायसवाल, आशीष जायसवाल, गौरी जायसवाल, श्रुति जायसवाल, गरिमा जायसवाल, रीना जायसवाल, तृप्ति जायसवाल, पूजा जायसवाल, रणधीर सिंह, मीना देवी, पीहू हैं। बताया जा रहा कि ये सभी ट्रेवलर पर थे।