शिवपाल यादव का भाजपा पर तीखा प्रहार : कहा- महाकुंभ के बजट का हो रहा दुरुपयोग, राम के नाम पर सरकार कर रही घटिया काम, अफसर भी साथ...

UPT | शिवपाल यादव

Jan 01, 2025 21:28

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को अयोध्या में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अधिकारियों के साथ मिलकर महाकुंभ के बजट का दुरुपयोग कर रही है।

Ayodhya News : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने मंगलवार को अयोध्या में भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अधिकारियों के साथ मिलकर महाकुंभ के बजट का दुरुपयोग कर रही है। यह सरकार जनता का भरोसा खो चुकी है और अब केवल सत्ता में बने रहने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। शिवपाल यादव यहां सपा कार्यकर्ता ललित यादव की मां की तेरहवीं में शामिल होने आए थे।

राम मंदिर निर्माण पर शिवपाल का बयान
शिवपाल यादव ने राम मंदिर को लेकर कहा कि जब मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तब अखिलेश यादव अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं रामलला के दर्शन करेंगे। शिवपाल ने बताया कि अखिलेश यादव वर्तमान में शिव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं और उसके पूरा होने के बाद वहां भी दर्शन करेंगे।

मिल्कीपुर में भाजपा की हार का दावा
शिवपाल यादव ने अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया है, और इसका नतीजा मिल्कीपुर में उनकी हार के रूप में देखने को मिला। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य के चुनावों में भी भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार भगवान राम के नाम पर घटिया कार्य कर रही है, जिसे जनता भली-भांति समझ चुकी है।



कुंभ के बजट का दुरुपयोग
शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर महाकुंभ के बजट का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कुंभ मेले के दौरान 600 करोड़ रुपये खर्च किए थे और बेहतर व्यवस्थाएं की थीं। इसके विपरीत, भाजपा सरकार अधिकारियों के साथ मिलकर इस धनराशि का आनंद ले रही है। शिवपाल ने कहा कि इस सरकार को जनता की कोई परवाह नहीं है।

अयोध्या में जमीन विवाद और ठेकेदारी व्यवस्था पर सवाल
शिवपाल यादव ने अयोध्या में जमीनों की खरीद-फरोख्त पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यहां कम कीमत पर जमीन खरीदकर उन्हें करोड़ों में बेचा जा रहा है। अधिकारी और भाजपा के लोग जनता को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने आउटसोर्सिंग के नाम पर नौकरियों में हो रहे भ्रष्टाचार पर भी चिंता जताई। शिवपाल ने कहा कि ठेकेदार पहले से ही घूस मांगते हैं और कम वेतन देकर युवाओं का शोषण कर रहे हैं।

भाजपा के खिलाफ जनता का मूड
शिवपाल ने कहा कि देश की जनता अब भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से अलग होने की अटकलों पर कहा कि भाजपा में असंतोष बढ़ रहा है और जनता की नाराजगी से यह सरकार जल्द ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।

जनता को किया जागरूक रहने का आग्रह
शिवपाल ने जनता से अपील की कि वे भाजपा के झूठे वादों और भ्रष्टाचार से सतर्क रहें और सच्चाई को समझें। उन्होंने भरोसा जताया कि आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी जनता के सहयोग से भाजपा को हराने में सफल होगी।

Also Read