सुल्तानपुर में पुलिस के सामने BDC की पीट-पीटकर हत्या : सेना में तैनात भतीजा घायल, तनाव के बीच गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात

UPT | symbolic

Sep 20, 2024 15:02

जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा गांव में गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) अवधेश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

Sultanpur News : जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा गांव में गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) अवधेश सिंह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस हमले में अवधेश सिंह का भतीजा, जो भारतीय सेना में तैनात है, भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया, जिसके चलते कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर सीओ जयसिंहपुर और एसओ की भूमिका को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

चाचा-भतीजे पर घातक हमला
अवधेश सिंह अपने भतीजे शानू सिंह के साथ दीवानी न्यायालय से पेशी के बाद घर लौट रहे थे। जब वे थाना क्षेत्र के गोपालपुर बड़ा गांव स्थित भाजपा विधायक के पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे, तभी लगभग आठ हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों और सरिया से हमला बोल दिया। इस हमले में अवधेश सिंह को गंभीर चोटें आईं, जबकि शानू सिंह भी घायल हो गए। शानू किसी तरह से जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा, लेकिन अवधेश सिंह की स्थिति नाजुक हो गई। उन्हें तुरंत इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। 



इलाज के दौरान मौत, पुलिस पर गंभीर आरोप
दुर्भाग्यवश, अवधेश सिंह की देर रात लगभग दो बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के समय पास ही पीआरवी पुलिस मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद हमलावरों ने बेरोकटोक हमला किया। इस लापरवाही से आक्रोशित परिजन और ग्रामीण पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए कादीपुर कोतवाली, दोस्तपुर, गोसाईगंज और मोतिगरपुर थानों की पुलिस गांव में तैनात की गई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

पुलिस का पक्ष और पुरानी रंजिश का मामला
सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि यह घटना दो पक्षों के बीच हुई पुरानी रंजिश का नतीजा है। दोनों पक्ष आपस में पट्टीदार हैं और दिसंबर 2023 में धारा 307 के तहत दर्ज मुकदमों के चलते उन्हें जेल भेजा गया था। घटना में लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ और इसमें दो लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों की नाराजगी और न्याय की मांग
परिजनों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला का कहना है कि उसकी सुनवाई नहीं हो रही है और पुलिस थाने वाले उसकी शिकायत तक नहीं दर्ज कर रहे। परिजनों ने जल्द न्याय की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read