जनपद के रानी की सराय थाने के पूर्वी हिस्से में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर सांप के निकालने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई। जिससे वहां देखने वालों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक, यह अजगर गांव के आसपास दूसरी...
Jan 13, 2025 13:19
जनपद के रानी की सराय थाने के पूर्वी हिस्से में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर सांप के निकालने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई। जिससे वहां देखने वालों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक, यह अजगर गांव के आसपास दूसरी...
Azamgarh News : जनपद के रानी की सराय थाने के पूर्वी हिस्से में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। अजगर सांप के निकालने की सूचना पूरे गांव में तेजी से फैल गई। जिससे वहां देखने वालों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के मुताबिक, यह अजगर गांव के आसपास दूसरी बार दिखा है।
भयभीत हैं ग्रामीण
रानी की सराय थाने से पूर्व हिस्से में पीछे की ओर खेत में जाने के लिए रास्ता है। रविवार की देर शाम को लगभग 5 फीट लंबा अजगर विचरण कर रहा था। पास से गुजर रहे लोगों की निगाह पड़ी तो सांप को देखकर लोग भयग्रस्त हो गए। हो-हल्ला होने पर धीरे-धीरे ग्रामीणों की भीड़ वहां इकट्ठी हो गई। अजगर कुछ देर तो वहीं पर पड़ा रहा। लेकिन, फिर बगल से गुजर रहे नाले में प्रवेश कर गया।
एक माह पहले भी दिखा था
ग्रामीणों ने बताया कि एक माह पहले भी थाने के पिछले हिस्से में पेड़ से लटकता हुआ अजगर दिखाई दिया था। लेकिन, जब तक लोग वहां जुटते, वह भाग निकला। अजगर के दिखाई देने से आसपास के लोगों में भय व्याप्त है।