जिलाधिकारी के निर्देश पर बलिया शहर को यातायात के लिए सुगम बनाने हेतु सीआरओ त्रिभुवन ने लोनिवि और नगर पालिका अधिकारियों संग प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। पानी की टंकी, विशुनीपुर, रेलवे स्टेशन और माल गोदाम तिराहों की लंबाई-चौड़ाई का मापंकन किया गया।