आजमगढ़ में फूलपुर क्षेत्र के नेवादा गांव में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई, जब वह लूट की घटना का शिकार हुआ। दीपचंद राजभर और विजई बाइक से घर लौट रहे थे...
Jan 09, 2025 22:21
आजमगढ़ में फूलपुर क्षेत्र के नेवादा गांव में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई, जब वह लूट की घटना का शिकार हुआ। दीपचंद राजभर और विजई बाइक से घर लौट रहे थे...
Azamgarh News : आजमगढ़ में फूलपुर क्षेत्र के नेवादा गांव में बीती रात एक युवक की हत्या कर दी गई, जब वह लूट की घटना का शिकार हुआ। दीपचंद राजभर और विजई बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कुछ अपराधियों ने लाठी डंडे और हाकी से हमला किया और उन्हें जख्मी कर दिया। हमलावरों ने बाइक और पैसे लूटकर फरार हो गए। दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विजई गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों ने की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
दीपचंद की हत्या के विरोध में गुरुवार को परिजनों ने फूलपुर के माहुल तिराहे पर जाम लगा दिया। जाम के कारण पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और कोतवाल सच्चिदानंद लोगों को समझाने में लगे रहे। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में ढिलाई बरत रही है और कार्रवाई नहीं की जा रही। परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और दीपचंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपचंद के परिवार में मां, पत्नी और दो बेटियां हैं। उनकी बेटी खुशी की शादी इस साल जून में तय थी, लेकिन अब परिवार में मातम का माहौल है। दीपक के बेटे शनि राजभर पंजाब में मजदूरी करता है। दीपक की हत्या से गांव में शोक की लहर है।
एसडीएम ने दिया आश्वासन
इस मामले पर एसडीएम फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद, पारिवारिक लाभ और आवास का आश्वासन दिया। एसडीएम ने यह भी कहा कि अगर परिवार को जमीन का हक है तो उन्हें भूमि आवंटन भी किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटा लिया और प्रशासन से कार्रवाई की उम्मीद जताई।