आजमगढ़ में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल : पुलिस पर पैसा लेकर सुलह कराने का आरोप

UPT | Symbolic Image

Dec 07, 2024 18:46

आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाईपार में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी के दौरान गांव में बारात और घर पक्ष के लोग निशाना लगाने के लिए लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर रहे हैं।

Short Highlights
  • लाइसेंसी असलहे से की गई फायरिंग
  • दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
  • एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने दिए जांच के निर्देश
Azamgarh News : आजमगढ़ के जीयनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाईपार में एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शादी के दौरान गांव में बारात और घर पक्ष के लोग निशाना लगाने के लिए लाइसेंसी असलहे से फायरिंग कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस पर यह आरोप भी लगा है कि उसने मामले में सुलह कराने के लिए पैसे लिए थे।

एसपी ग्रामीण ने दी जांच के निर्देश
वीडियो वायरल होने के बाद, जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने मामले की जांच के निर्देश जीयनपुर थाना प्रभारी को दिए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें यह वीडियो मिला था और अब इसकी पुष्टि करने के लिए जीयनपुर पुलिस को निर्देश दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो 25 दिन पुराना बताया जा रहा है।


कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
एसपी चिराग जैन ने कहा कि जांच के बाद, अगर आरोप सही पाए गए तो हथियारों को जब्त किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत पर इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Also Read