आजमगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ : सात बाइकों के साथ आठ आरोपी गिरफ्तार, पहले से भी चल रहे हैं इन पर कई मुकदमें

UPT | आजमगढ़ में बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

Dec 11, 2024 00:07

जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में चोरी की गई सात बाइक बरामद की गई हैं...

Azamgarh News : जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में चोरी की गई सात बाइक बरामद की गई हैं और आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के सदस्य बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर उनकी बिक्री कर दिया करते थे।

पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी
कोतवाली पुलिस प्रभारी शशिमोली पांडे और मूसेपुर चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया। आरोपियों ने पूछताछ में 12 बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गिरोह के सदस्य आजमगढ़, हरियाणा, दिल्ली और जौनपुर में बाइक चोरी करते थे। पकड़े गए आरोपियों में मोनू चौहान, बबलू चौहान, प्रमोद कुमार, मुनचुन चौहान, कमलेश चौहान, अंकित यादव, अवधेश चौहान और संजय गुप्ता शामिल हैं।

कई मुकदमों का सामना कर रहे हैं आरोपी
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से कई के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मोनू चौहान और बबलू चौहान पर नौ-नौ, प्रमोद कुमार और संजय गुप्ता पर दस-दस, जबकि मुनचुन, कमलेश, अंकित और अवधेश चौहान पर नौ-नौ मुकदमे दर्ज हैं।

फरार आरोपी और उनकी तलाश
इस गिरोह से जुड़े तीन आरोपी अर्जुन चौहान, अग्रसेन चौहान और राज शर्मा अभी फरार हैं। अर्जुन पर 13, जबकि अग्रसेन और राज शर्मा पर नौ-नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि इनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



चोरी का तरीका और गिरोह की रणनीति
गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दीवानी और कचहरी जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों से मास्टर चाबी की मदद से बाइक चोरी करते थे। प्रमोद और अर्जुन गाड़ी की रेकी करते, जबकि बबलू और मोनू चोरी को अंजाम देते थे। चोरी की गई बाइक को मुनमुन, अंकित और कमलेश अवधेश चौहान के गैराज ले जाकर पार्ट्स में तोड़ते और फिर संजय गुप्ता की कबाड़ की दुकान पर बेच दिया करते थे।

पुलिस की सफलता
आजमगढ़ पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई से न केवल बाइक चोरी के एक बड़े गिरोह को बेनकाब किया, बल्कि चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

Also Read