Mau News : सर्वाधिक बिजली बिल जमा कराने वाली विद्युत सखी को दिया जाएगा पुरस्कार, 100 फीसदी तक की छूट का प्रावधान

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 06, 2024 18:45

खबर उत्तर प्रदेश के मऊ से है। जहां मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि विद्युत सखी को लोगों के घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने के लिए...

Mau News : खबर उत्तर प्रदेश के मऊ से है। जहां मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि विद्युत सखी को लोगों के घर-घर जाकर बिजली का बिल जमा करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों को भी अपने ग्राम सभा के लोगों को जिनका बिजली का बिल बकाया है, उनको इस योजना के बारे में बताते हुए इसका लाभ उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जो विद्युत सखी अधिक बिजली का बिल जमा कराएंगी, उसे प्रोत्साहन राशि एवं अन्य पुरस्कार भी दिए जाएंगे।



100 फीसदी तक की छूट का प्रावधान
मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि सीडीओ की अध्यक्षता में जल्दी आएं, अधिक से अधिक लाभ उठाएं, एकमुश्त समाधान योजना के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। अधीक्षण अभियंता राकेश पांडेय ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली के बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी तक की छूट का प्रावधान है। इसके लिए बिजली के उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने हेतु तीन चरणों में अलग-अलग छूट का दी गई है।

ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा महाकुंभ : आवंटित की जाएंगी स्टॉल, कैंटीन और कैफिटेरिया

 पहला चरण 15 से 31 दिसंबर तक
उन्होंने बताया कि पहला चरण 15 से 31 दिसंबर तक, जबकि दूसरा चरण 1 से 15 जनवरी और तीसरा चरण 16 से 31 जनवरी तक चलाया जाएगा। एक किलोवाट भार के घरेलू उपभोक्ता के मूल बकाया 5 हजार रुपये तक बिजली का बिल जमा करने पर एकमुश्त प्रथम चरण में 100 फीसदी, दूसरे चरण में 80 फीसदी और तीसरे चरण में 70 फीसदी की छूट दी जाएगी। इसके अलावा 10 किस्तों में जमा करने पर प्रथम चरण में 75 फीसदी, दूसरे चरण में 65 फीसदी और तीसरे चरण में 55 फीसदी की छूट का प्रावधान किया गया है। इसी तरह घरेलू उपभोक्ता को भी छूट का प्रावधान किया गया है। 

ये लोग मौजूद रहे
बताया कि इस योजना में पंजीकरण के लिए मूल बकाये कि 30 फीसदी राशि विभागीय खंड, उपखंड कार्यालय, कैश काउंटर अथवा जन सेवा केंद्र, फिंच एजेंसी के माध्यम से जमा करना अनिवार्य होगा। बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी, विद्युत सखी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Also Read