जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी और परिवहन मंत्री ने ददरी मेला-2024 के तहत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर बॉलीवुड नाइट का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में आकांक्षा शर्मा और प्रणव सिंह 'कान्हा' ने प्रस्तुति दी।
Dec 09, 2024 23:49
जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी और परिवहन मंत्री ने ददरी मेला-2024 के तहत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर बॉलीवुड नाइट का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में आकांक्षा शर्मा और प्रणव सिंह 'कान्हा' ने प्रस्तुति दी।
Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन एवं परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने ददरी मेला-2024 के अन्तर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर आयोजित बॉलीवुड नाइट (पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा एवं गायक प्रणव सिंह 'कान्हा') का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर निम्न कार्यक्रमों का आयोजन
यह मेला दर्दर मुनि के नाम से शुरू हुआ
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला दर्दर मुनि के नाम से शुरू हुआ। जिसका अपने आप में अलग पौराणिक महत्व है। ददरी मेला के भारतेंदु कला मंच पर कभी शानदार नाटक होता था और हरिशचंद स्वयं नाटक में सम्मिलित हुए थे। तभी से यह मंच उनके नाम पर बना और आज तक यह परंपरा चलती आ रही है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से राजा हरिशचंद के जीवन पर आधारित नाटक का भी आयोजन हो। संसाधन के अभाव के बीच नगरपालिका और प्रशासन ने शानदार तरीके से मेला का आयोजन कराया। सरकार के सहयोग से अगले वर्ष और बेहतर आयोजन की कोशिश रहेगी। मेले की जमीन का सीमांकन कराकर मेले को और बेहतर स्वरूप में लाने के लिए अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बलिया और जिला प्रशासन से आवाह्न किया।
परिवहन मंत्री ने ददरी मेले का लोगो किया जारी
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ददरी मेले के अंतर्गत भारतेंदु हरिश्चंद्र कला मंच पर आयोजित बॉलीवुड नाइट कार्यक्रम में ददरी मेले का "लोगो" जारी किया। इस मौके पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार मिठाई लाल गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार एवं सभासदगण उपस्थित रहे। मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि ददरी मेले का *प्रथम बार "लोगो"* डिजाइन किया गया। जिसमें ददरी मेला तथा जनपद बलिया की विशेषता के चित्रों को सम्मिलित कर अध्यात्म और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला "लोगो" बनाया गया है।जिसमें मुख्य रूप से महर्षि भृगु और उनके शिष्य दर्दर मुनि, बाबा बालेश्वर मंदिर, मां गंगा और सरयू का संगम, कार्तिक पूर्णिमा का पवित्र स्नान, ददरी मेला, बागी बलिया के शहीदों के प्रतीक चित्रों को दर्शाया गया है। वहीं मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि ददरी मेला का थीम ददरी मेला आध्यात्म और संस्कृति का अनूठा संगम है।
ये भी पढ़े : नोएडा के हवाई अड्डे पर इंडिगो की पहली फ्लाइट लैंड : दिल्ली से आई कमर्शियल फ्लाइट, जेवर एयरपोर्ट ने किया सफल ट्रायल रन