आजमगढ़ में महिलाओं के बीच चले पत्थर : कूड़ा रखने को लेकर शुरू हुई मारपीट, एक का फटा सिर, अस्पताल में भर्ती

UPT | आजमगढ़ में महिलाओं के बीच चले पत्थर

Jan 02, 2025 16:42

आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है...

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों की महिलाएं एक-दूसरे पर ईंट और पत्थरों से हमला कर रही हैं। इस बीच एक महिला का सिर फट गया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वायरल वीडियो को पुलिस ने लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक कूड़ा रखने को लेकर हुए विवाद में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके सिर में चोटें आईं। महिला को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल महिला संगीता का कहना है कि जब उन्होंने कूड़ा रखने से मना किया, तो विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच शुरू कर दी है।



घायल महिला के बेटे को भी दी धमकी
वायरल वीडियो में एक पक्ष से एक महिला और दूसरे पक्ष से चार लोग दीवार पर रखी ईंटों का इस्तेमाल कर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। घायल महिला ने आरोप लगाया है कि बगल में रखी गिट्टी पर कूड़ा फेंकने से मना करने पर उसके साथ हाथापाई और मारपीट की गई। महिला ने यह भी दावा किया कि विपक्षियों ने गुंडों को बुलाकर उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे वह न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।

पुलिस का बयान
इस घटना के बारे में जिले के एसएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर महाराजगंज थाने के प्रभारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वे इस मामले की जांच करेंगे और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Also Read