प्रधानमंत्री आवास योजना : जिलाधिकारी ने कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ, सर्वे कार्य में पारदर्शिता पर दिया जोर

UPT | जिलाधिकारी ने कार्यशाला का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ।

Jan 02, 2025 19:50

जिलाधिकारी ने सर्वे कार्य के लिए विकसित विशेष ऐप का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यह ऐप सर्वे को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने में मदद करेगा।

Ballia News : प्रधानमंत्री आवास योजना (आवास प्लस) के तहत पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर उनके नाम जोड़ने के लिए आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने गंगा बहुउद्देशीय सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के महत्व को रेखांकित करते हुए सर्वे कार्य को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

ऐप आधारित सर्वे की जानकारी दी गई
जिलाधिकारी ने सर्वे कार्य के लिए विकसित विशेष ऐप का प्रशिक्षण देते हुए बताया कि यह ऐप सर्वे को सरल, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने में मदद करेगा। सर्वे में तैनात कार्मिकों जैसे ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, गन्ना पर्यवेक्षक, ट्यूबवेल ऑपरेटर और किसान सहायक को निर्देश दिया गया कि वे ग्राम पंचायतों का भौतिक निरीक्षण कर सतर्कता और गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे के दौरान अपात्र पाए गए व्यक्तियों के नाम और अपात्रता के कारण को रजिस्टर में दर्ज किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना न रहे।

सर्वे के दौरान जीपीएस तकनीक का उपयोग
सर्वे के लिए ऐप में जीपीएस तकनीक का उपयोग अनिवार्य किया गया है। कार्मिकों को निर्देश दिया गया कि वे सर्वे स्थल पर जीपीएस चालू कर पूरा डेटा दर्ज करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सर्वे सही व्यक्ति द्वारा और सही स्थान पर किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि ऐप आधारित सर्वे से लाभार्थियों के पूरे परिवार का डेटा संग्रहित होगा और प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी।



शिकायतों को रोकने पर जोर
जिलाधिकारी ने कहा कि घर-घर जाकर किए गए सर्वे से लाभार्थियों और आमजन को पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत की संभावना कम हो जाएगी। साथ ही, सर्वे करने वाले कार्मिक का नाम रिकॉर्ड में दर्ज होने से जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।

प्रशिक्षण और कुशलता पर विशेष ध्यान
परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी और जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सर्वे कार्य के लिए तैनात सभी कार्मिकों को हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाए। इससे वे कुशलता से सर्वे का कार्य संपादित कर सकें। कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी योजना बताया और इसे सफलतापूर्वक लागू करने के लिए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को प्रतिबद्धता से कार्य करने की अपील की।

Also Read