महाकुंभ में यात्रा को आसान बनाएगी रेलवे : आजमगढ़ से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

UPT | आजमगढ़ से प्रयागराज के लिए चलाई जाएंगी दो स्पेशल ट्रेनें

Jan 04, 2025 14:24

प्रयागराज में महाकुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें आजमगढ़ से मचिलीपट्टणम और गुटूंर के लिए चलाई जाएंगी...

Azamgarh News : प्रयागराज में महाकुंभ मेला के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। ये ट्रेनें आजमगढ़ से मचिलीपट्टणम और गुटूंर के लिए चलाई जाएंगी ताकि श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक आसानी से पहुंचाया जा सके।

मचिलीपट्टणम-आजमगढ़-मचिलीपट्टणम विशेष ट्रेन
7083/ 7084 मचिलीपट्टणम-आजमगढ़-मचिलीपट्टणम कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन 5 फरवरी को मचिलीपट्टणम से और 7 फरवरी को आजमगढ़ से एक फेरे के लिए किया जाएगा। इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एक एलएसएलआरडी (लांगर श्रेणी लघु राक्षस डिब्बा), एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का कोच, आठ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच, नौ शयनयान श्रेणी के कोच, दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच और एक जनरेटर सह लगेज यान को शामिल किया गया है।



गुटूंर-आजमगढ़ स्पेशल ट्रेन
इसके साथ ही गुटूंर के लिए भी एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी जो कुंभ मेला के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराएगी। रेलवे प्रशासन ने इस विशेष ट्रेन सेवा का संचालन श्रद्धालुओं को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया है। इन ट्रेनों के चलने से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन यात्रा के माध्यम से प्रयागराज पहुंचने में सहूलियत होगी।

रेलवे प्रशासन का बयान
पूर्वोत्तर रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों विशेष ट्रेनों का संचालन मेला में आने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इन ट्रेनों से कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को अब सुविधा मिलेगी। 

Also Read