Ballia News : मंडी हटाने को लेकर जिला प्रशासन सख्त, लामबंद हुए सब्जी विक्रेता

UPT | हरकत में आए सब्जी विक्रेता।

Jan 03, 2025 22:01

जिला प्रशासन द्वारा चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने पर शुक्रवार की दोपहर एक बजे सब्जी विक्रेताओं ने जमकर हंगामा किया...

Short Highlights
  • वैकल्पिक जगह के आश्वासन के बाद शांत हुए सब्जी विक्रेता।
  • दीवानी न्यायालय खुलने के कारण उपजी समस्या।
Ballia News : जिला प्रशासन द्वारा चित्तू पांडेय चौराहा स्थित सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने पर शुक्रवार की दोपहर एक बजे सब्जी विक्रेताओं ने जमकर हंगामा किया। इस बीच हंगामा को शांत कराने में पुलिस प्रशासन भी हांफते नजर आई। बाद में एसडीएम ने वैकल्पिक जगह देने का आश्वासन दिया, तब जाकर सब्जी विक्रेता शांत हुए। 



बता दें कि वैकल्पिक जगह न मिलने तक सब्जी विक्रेता पुन: उसी जगह अपनी-अपनी दुकानें लगाए, जहां वह वर्षों से लगाते चले आ रहे हैं। बताते चलें कि चित्तू पांडेय चौराहे के पास दीवानी न्यायालय जब से बना है, तब से कयास लगाया जा रहा था कि जब न्यायालय चालू हो जाएगा, तब यहां से सब्जी मंडी हट जाएगी। इसको लेकर इसके पूर्व भी कई बार जद्दोजहद, तो कई बार दुकानदार और जिला प्रशासन के बीच नुराकुश्ती चली है। 
  ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जारी हो रहे छह रंग के ई-पास, जानें किसे कौन से रंग का मिलेगा

सब्जी आदि बिक्री कर करते हैं अपना गुजर-बसर इस बीच बीते माह दीवानी न्यायालय का संचालन शुरू हो जाने के बाद वकीलों का बस्ता आवंटन भी शुरू हो गया। इस बीच शुक्रवार को जब सब्जी मंडी हटाने के लिए सख्त हुए और सब्जी विक्रेताओं की दुकान हटा ​दी गई, तब सब्जी विक्रेता अपनी हरकत में आ गए और लामबंद होकर पूरे सब्जी मंडी में जमा हो गए। सब्जी विक्रेता महिला-पुरूषों का कहना था कि आज दशकों से हम लोग यहीं पर सब्जी आदि बिक्री कर अपना गुजर-बसर करते हैं। 

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 :  श्रद्धालुओं को गौरव की अनुभूति दे रही महाकुंभ की सजावट, ​​​​​​ श्रद्धालु हो रहे आकर्षित

मंडी परिसर में काफी गहमा-गहमी की स्थिति
गौरतलब हो कि बिन वैकल्पिक जगह के हम लोग कैसे यहां से अपनी दुकानें हटा लें। इस दौरान काफी मान-मनौव्वल का भी दौर चला। अंतत एसडीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वैकल्पिक जगह दी जाएगी। तब जाकर दुकानदार मानें और पुन: उस जगह पर अपनी- अपनी सब्जी की दुकान खोलकर अपनी- अपनी रोजी- रोटी में लग गए। इस दौरान सब्जी मंडी परिसर में काफी गहमा- गहमी की स्थिति रही।

Also Read