जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पवई- कलान मार्ग को जाम कर दिया...
Jan 08, 2025 20:03
जनपद के पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर पवई- कलान मार्ग को जाम कर दिया...
Azamgarh News : पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए शव को सड़क पर रखकर पवई-कलान मार्ग जाम कर दिया। परिजनों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ठंड से मौत की पुष्टि की गई, जबकि उन्होंने आरोप लगाया कि पाटीदारों ने मारपीट कर युवक की हत्या की थी। वे तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, जब तक पुलिस न्याय नहीं देती।
पाटीदारों से भूमि विवाद के कारण युवक की हत्या का आरोप
गालिबपुर निवासी लालू (38) का पाटीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले पाटीदारों ने लालू को जान से मारने की धमकी दी थी। सोमवार की रात लगभग 11 बजे पाटीदारों ने लालू की मारपीट की, जिससे मामला शांत हुआ। इसके बाद लालू का शव सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें ठंड से मौत की पुष्टि हुई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर संदेह जताती पत्नी
लालू की पत्नी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए आरोप लगाया कि चिकित्सकों ने रिपोर्ट में ठंड से मौत बताई, जो सच नहीं है। उनका कहना है कि चिकित्सकों ने उन्हें पांच लाख रुपये देने की पेशकश की थी। पत्नी का कहना है कि उनकी जमीन उनके बच्चों के नाम की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस से न्याय की मांग की है और शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।
पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी
पवई थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराया और मामले की जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं, परिजनों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। स्थिति को शांत करने के लिए पुलिस गांव में तैनात है।