गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना : डीएम ने किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी के दिए निर्देश

UPT | डीएम ने गाजीपुर- बलिया- माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में प्रगति लाने के दिए निर्देश।

Jan 08, 2025 18:26

लाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत सागरपाली से जनाड़ी तक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना...

Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार गाजीपुर-बलिया-माझीघाट ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत सागरपाली से जनाड़ी तक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना निदेशक, एनएचएआई से विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आमजन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए माल्देपुर में एंट्री पॉइंट बनाने के लिए भी निर्देश जारी किए। जिससे जनता को ग्रीनफील्ड परियोजना तक पहुंचने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

निर्माण कार्य की प्रगति पर गौर करते हुए निर्देश दिए गए
निरीक्षण के दौरान डीएम ने परियोजना निदेशक, एनएचएआई एसपी पाठक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि ग्रीनफील्ड परियोजना का निर्माण कार्य अक्टूबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए ताकि समय सीमा में काम पूरा हो सके।



माल्देपुर में एंट्री पॉइंट बनाने का निर्णय
जनपद बलिया में ग्रीनफील्ड परियोजना के पैकेज-02 (शाहपुर से पिंडारी) और पैकेज-03 (पिंडारी से रिविलगंज बाईपास) को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। डीएम ने आमजन की सुगमता के लिए इन दोनों पैकेजों के तहत कई एंट्री पॉइंट बनाने का प्रस्ताव दिया। पैकेज-02 के अंतर्गत गाजीपुर-बलिया मार्ग (फेफना), बयासी पुल (जनाड़ी गांव) और बलिया-बैरिया मार्ग (ओझा कछुआ गांव) में एंट्री पॉइंट बनाए जाएंगे। वहीं पैकेज-03 के अंतर्गत भरखोखा गांव, बलिया-बैरिया मार्ग (टेंगरही गांव), लालगंज-बैरिया मार्ग (भोजापुर गांव) और बलिया-हाजीपुर मार्ग (इब्राहिमाबाद उपरवार गांव) में एंट्री पॉइंट बनाने का निर्णय लिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आमजन को ग्रीनफील्ड परियोजना तक आसानी से पहुंच प्राप्त हो सके।

निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति और अन्य पहलू
एनएचएआई के परियोजना निदेशक एसपी पाठक ने जानकारी दी कि पैकेज-02 के तहत अब तक 38 प्रतिशत भौतिक प्रगति हो चुकी है, जबकि पैकेज-03 के तहत 33 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है। इसके अलावा ग्रीनफील्ड परियोजना के तहत आने वाले छोटे-बड़े सभी ब्रिजों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है, ताकि परियोजना को निर्धारित समय में पूरा किया जा सके।

अक्टूबर 2025 तक पूरा होगा निर्माण कार्य
निर्माण कार्य की गति और दिशा पर संतुष्टि जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह परियोजना बलिया जनपद और आसपास के क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस परियोजना से न केवल क्षेत्रीय यातायात को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि इसे एक प्रमुख कनेक्टिविटी के रूप में विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अक्टूबर 2025 तक इस परियोजना को पूर्ण करने की योजना है, जिससे इसका लाभ स्थानीय लोगों और पर्यटकों को मिल सके।

Also Read