ददरी मेले का निरीक्षण : डीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, सभी व्यवस्थाएं समय से व सुचारू रूप से पूर्ण करने को कहा

UPT | ददरी मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते डीएम। 

Nov 17, 2024 15:25

महर्षि भृगु की धरती पर लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला का जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मेले से संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिया। अधिकारियों से मेले की व्यवस्था को सुधारने एवं कमियों को दूर करने के लिए कहा।

Baliya News  : महर्षि भृगु की धरती पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला - 2024 की तैयारियों का जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निरीक्षण किया। उन्होंने मेले से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और सुचारू रूप से पूरी हों। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाए और जो भी खामियां हैं, उन्हें शीघ्र दूर किया जाए।


सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों पर जोर
जिलाधिकारी ने भारतेंदु सांस्कृतिक मंच स्थल का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए। 

  • मंच का निर्माण चार फीट ऊंचाई पर किया जाए और कलाकारों के लिए पर्याप्त जगह हो।
  • मंच पर एलईडी स्क्रीन दो फीट की ऊंचाई पर लगाई जाए।
  • प्रकाश व्यवस्था उच्च गुणवत्ता की हो और मंच के चारों ओर पर्याप्त बैरिकेडिंग हो।
  • दर्शकों के लिए व्यवस्था ब्लॉक्स में विभाजित हो और कम से कम 15,000 लोगों की क्षमता सुनिश्चित की जाए।
  • मीडिया कवरेज के लिए उचित स्थान चिन्हित किया जाए।
  • सांस्कृतिक कलाकारों और जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग स्विस कार्टेज बनाए जाएं।
  • पूरे मेले क्षेत्र में सफाई और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।
  • मेले के लिए जमीन का समतलीकरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। 

मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं पर निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले के 80 और 60 फीट चौड़े रास्तों पर कोई दुकान नहीं लगनी चाहिए। इसके लिए तहबाजारी के लिए अलग स्थान चिन्हित किया जाए। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि तहबाजारी के लिए विशेष स्थान चिन्हित कर लिया गया है।

अधिकारियों की उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत त्रिवेदी, और अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने पर जोर दिया, ताकि आगंतुकों को बेहतर अनुभव मिल सके। 

ये भी पढ़ें : अम्बेडकरनगर पहुंचे अखिलेश यादव : बोले- हार के डर से टाला चुनाव, कटेहरी सर्वे से विचलित सीएम

Also Read