बदलता उत्तर प्रदेश : मऊ में बनेगा पूर्वांचल का पहला तमसा रिवर फ्रंट, लखनऊ की तर्ज पर होगा तैयार

UPT | रिवर फ्रंट परियोजना के लिए निरीक्षण कार्य करने अधिकारी

Nov 18, 2024 12:15

प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश पर इस परियोजना के लिए निरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह रिवर फ्रंट पूर्वांचल का सबसे विशिष्ट प्रोजेक्ट बनने जा रहा है...

Short Highlights
  • तमसा नदी को मिलेगी नई पहचान
  • लखनऊ की तर्ज पर होगा विकास
  • महादेव घाट पर होगा रिवर फ्रंट का निर्माण
Mau News : मऊ में तमसा नदी के किनारे एक भव्य रिवर फ्रंट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है, जो लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर विकसित होगा। प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देश पर इस परियोजना के लिए निरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह रिवर फ्रंट पूर्वांचल का सबसे विशिष्ट प्रोजेक्ट बनने जा रहा है, जो क्षेत्र के विकास में एक अहम योगदान देगा।  

निरीक्षण कार्य शुरू
तमसा रिवर फ्रंट परियोजना के तहत सबसे पहले नगर पालिका और सीएनडीएस की टीम ने निरीक्षण कार्य शुरू किया। टीम ने नदी के किनारे स्थानीय लोगों को "अमृत 2.0" योजना के बारे में जागरूक किया और इसका प्रचार-प्रसार किया। इस दौरान लोगों और राहगीरों के हस्ताक्षर कराए गए और उन्हें इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।



इस घाट का किया गया चुनाव
नगरपालिका के ईओ दिनेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के लिए मऊ महादेव के सामने घाट को चुना गया है। इस स्थान को नगर विकास मंत्री के निर्देश पर "अमृत 2.0" योजना के तहत चिह्नित किया गया है। निरीक्षण के दौरान परियोजना का प्रदर्शन भी किया गया, जिसमें जनता को इसकी महत्ता और लाभ के बारे में विस्तार से समझाया गया।  

पूर्वांचल का सबसे अलग प्रोजेक्ट होगा
परियोजना के अंतर्गत सीएनडीएस की टीम ने मौके पर सर्वे किया और आगे की कार्यवाही पर चर्चा की। मंत्री ए.के. शर्मा के निर्देशों के अनुसार, यह रिवर फ्रंट पूर्वांचल में अपने तरह का सबसे अलग और सुंदर विकास प्रोजेक्ट होगा। इसके माध्यम से न केवल नदी किनारे का सौंदर्यीकरण होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए एक नई पहचान भी स्थापित होगी।

ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक विजय यादव का ऐलान : बांग्लादेश पीएम यूनुस का सिर लाने पर 5 करोड़ का इनाम, सरकार से मांगी हथियारों के साथ जाने की इजाजत

Also Read