ई-रिक्शा ऑन करते ही बच्चे की मौत : चालक की लापरवाही से गई दो साल के मासूम की जान, वाहन में चाभी लगाकर छोड़ दी थी  

UPT | बच्चे का फाइल फोटो।

Nov 18, 2024 15:56

ई-रिक्शा चालक की लापरवाही ने मासूम की जान ले ली और हमेशा के लिए एक मां की गोद सूनी कर दी। बच्चे ने खेलते समय वाहन में लगी चाभी से उसे ऑन कर दिया था जिस कारण वाहन तेजी से दीवार से टकरा गया।

Ballia News : जिले के मनियर थाना क्षेत्र स्थित मुकुंदपुर गांव में ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से मासूम बच्चे की जान चली गई। इस हादसे ने परिवार को गहरे शोक में डाल दिया, क्योंकि बच्चे की मौत ने मां की गोद को हमेशा के लिए सुना कर दिया। यह घटना रविवार की शाम को घटी, जब दो साल का बच्चा खेलते-खेलते ई-रिक्शा चालू कर बैठा और उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। ई-रिक्शा चालक ने वाहन में चाभी लगाकर छोड़ दी थी। उसके बाद यह हादसा हो गया। 



ऐसे घटित हुई दुर्घटना 
मुकुंदपुर गांव में रविवार को एक घर की ढलाई का कार्य चल रहा था और वहां एक ई-रिक्शा खड़ा हुआ था। ई-रिक्शा चालक ने वाहन में चाभी छोड़ दी थी और यही लापरवाही बालक के लिए जानलेवा साबित हुई। खेलते-खेलते दो साल का बालक ई-रिक्शा पर चढ़ गया और उसने बिना किसी की मदद के चाबी ऑन कर दी। इससे वाहन चालू हो गया और ई-रिक्शा तेजी से घर की दीवार से जा टकराया।

इस दुर्घटना में बच्चा यश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था और महज 27 महीने का था। परिवार वाले घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह हादसा न केवल परिवार के लिए एक गहरा सदमा था बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

परिवार गहरे शोक में डूबा 
यश पांडेय की मौत के बाद उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य गहरे शोक में डूबे हुए हैं। बच्चे की मां प्रीति पांडेय, पिता रत्नेश पांडेय और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। अपने एकलौते पुत्र को खोने के बाद परिवार की दशा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। 

ई-रिक्शा चालक की लापरवाही
यह हादसा केवल एक छोटी सी लापरवाही का परिणाम था। ई-रिक्शा चालक ने वाहन की चाभी उस पर छोड़ दी, जिससे बच्चा उसे चालू कर सका। यह घटना यह साबित करती है कि ऐसी लापरवाहियों के कारण जीवन में बड़े हादसे हो सकते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन इस घटना ने यह भी याद दिलाया कि वाहन चलाने वालों को अपने उपकरणों की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए, खासकर जब वे ऐसे स्थानों पर खड़े होते हैं, जहां बच्चे आसानी से पहुंच सकते हैं। 

ये भी पढ़े : झांसी अग्निकांड : जांबाजों को सरकार दे इनाम, समाजवादी पार्टी ने किया सभी को सम्मानित करने का वादा...

Also Read