Ballia News : फाइनल में चार विकेट से स्टेडियम ग्रे रही विजयी, खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया

UPT | फाइनल में चार विकेट से स्टेडियम ग्रे रही विजयी

Aug 31, 2024 01:02

खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उप्र में मनाया जा रहा...

Ballia News :  खेल निदेशालय उप्र लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में उप्र में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 26 सेे 31 अगस्त 2024 तक विभिन्न खेलों का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया में किया जा रहा है। शुक्रवार को जूनियर बालकों की जिला स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का उद्धाटन कपिल देव राम उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र, बलिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथि का स्वागत जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगाकर किया गया। उद्धाटन मैच स्टेडियम ग्रे एवं स्टेडियम यलो के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ग्रे ने निर्धारित 10 ओवर में 72 रन बनाये। जवाब में स्टेडियम यलो 50 रन बना कर आउट हो गयी। इस प्रकार स्टेडियम ग्रे 22 रन से विजयी हुई। 



10 ओवर में 86 रन बनाये
दूसरा मैच स्टेडियम ब्लू एवं खोरीपाकड़ के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम ब्लू ने निर्धारित 10 ओवर में 86 रन बनाये। जवाब में खोरीपाकड़ ने दो विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाकर आठ विकेट से विजयी रही। तीसरा मैच विहान ब्लू एवं होली पाथ स्कूल के मध्य खेला गया। विहान ब्लू ने निर्धारित 10 ओवर में 145 रन बनाये। जवाब में होली पाथ 35 रन बना कर आउट हो गयी। 

82 रन पर सिमट गयी खोरीपाकड़
उधर चौथा मैच स्टेडियम रेड एवं विहान रेड के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम रेड ने 06 ओवर में 52 रन बना कर आउट हो गयी। जवाब में विहान रेड पांचवें ओवर में 53 रन बनाकर विजयी रही। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ग्रे एवं खोरीपाकड़ के मध्य खेला गया। निर्धारित ओवर में स्टेडियम ग्रे 125 रन बनाये। जवाब में खोरीपाकड़ 82 रन पर सिमट गयी। इस प्रकार स्टेडियम ग्रे 32 रन से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल मैच विहान ब्लू एवं विहान रेड के मध्य खेला गया। जिसमें विहान रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 55 रन बना कर आउट हो गयी। जवाब में विहान ब्लू ने चार विकेट के नुकसार पर लक्ष्य प्राप्त कर फाइनल में प्रवेश किया। 

फाइनल मैच स्टेडियम ग्रे एवं विहान ब्लू के मध्य खेला गया
फाइनल मैच स्टेडियम ग्रे एवं विहान ब्लू के मध्य खेला गया। जिसमें विहान ब्लू  टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाये। जवाब में स्टेडियम ग्रे 48 रन बनाकर चार विकेट से विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि असलम वारसी, सचिव जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसो एवं विशिष्ट अतिथि अरविन्द गुप्ता उपाध्यक्ष जिला टेनिस बाल एसो का स्वागत अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा बैज लगाकर किया गया। 

खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा विजेता टीम स्टेडियम ग्रे एवं उप विजेता टीम विहान स्कूल ब्लू की टीम को ट्राफी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। यह प्रतियोगिता धमेन्द्र पाण्डेय की देख-रेख में आयोजित की गयी। जिसमें निर्णायक मो मुर्शिद, अखिलेश शर्मा, विष्णु कान्त चौहान, नौशाद अहमद, दीपराज रहे। इस अवसर पर अजीत कुमार सिंह, समीउल्लाह डब्बू, समीउल्लाह राजू, चन्द्रकान्त राय, वालीबाल प्रशिक्षक सचितानन्द राय, दिनेश कुमार, फुटबाल प्रशिक्षक मो ग्यासूद्दीन, क्रिकेट प्रशिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, शूटिंग प्रशिक्षक रोहित भारद्वाज एथलेटिक्स प्रशिक्षक अजय राज सिंह, रहे। संचालन मो जावेद अख्तर द्वारा किया गया। जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Also Read