डीएम ने यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर की बैठक : अधिकारियों को सकुशल संपन्न कराने के दिए निर्देश

UPT | डीएम ने यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के दिए निर्देश।

Dec 16, 2024 18:59

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई...

Ballia News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें 22 दिसंबर को होने वाली यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के शुचितापूर्ण व सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में लोक सेवा आयोग से आए समन्वयी पर्यवेक्षक एसके मिश्रा ने परीक्षा के संचालन के लिए लोक सेवा आयोग द्वारा जारी गाइडलाइनों और दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

16 परीक्षा केंद्र बनाए गए
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा एसके मिश्रा ने अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत निर्देश दिए जिनमें परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की सक्रियता, पेयजल और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करना शामिल है।

इतने बजे तक केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मिलेगा प्रवेश
परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 8:45 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस परीक्षा में कुल 7296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को लोक सेवा आयोग की गाइडलाइनों का पालन करने की हिदायत दी और सुनिश्चित किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एक दिन पहले करने का निर्देश दिया साथ ही यह सुनिश्चित करने की बात कही कि कोई भी परीक्षार्थी प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा कक्ष में न ले जाए।



पर्याप्त बसों का किया जाएगा संचालन
सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं की पुष्टि करने के बाद जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज से भी यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि परीक्षार्थियों के आने-जाने के लिए पर्याप्त बसों का संचालन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, डीआईओएस देवेंद्र गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्राथमिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी

  • प्रथम पाली: प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक
  • द्वितीय पाली: अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक

Also Read