मऊ
ऑथर Jyoti Nain

यूपी STF ने मऊ में की कार्रवाई : 50 हजार का इनामी आरिफ गिरफ्तार, गोवध और अन्य मामलों में था फरार

UPT | symbolic

Dec 16, 2024 14:52

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी अपराधी आरिफ उर्फ तेरे नाम को गिरफ्तार कर लिया है।

Mau news : उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार के इनामी अपराधी आरिफ उर्फ तेरे नाम को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां एसटीएफ ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लिया। आरिफ आजमगढ़ के रानी की सराय क्षेत्र का रहने वाला है और गोवध सहित एनडीपीएस एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था। आरिफ पर आजमगढ़ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बावजूद वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस और एसटीएफ की लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया गया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश के निर्देश पर एक विशेष टीम आरोपी की तलाश में लगातार काम कर रही थी। टीम में पुलिस उपाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला, सब-इंस्पेक्टर जावेद आलम, चंद्रप्रकाश मिश्रा, मुख्य आरक्षी यशवंत कुमार सिंह और मुनेंद्र सिंह शामिल थे। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरिफ मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत मऊ जिले के रानीपुर थाने के सुपुर्द किया गया है, जहां उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



आरिफ पर लगे आरोप
आरिफ पर गोवध और एनडीपीएस एक्ट के तहत कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। इन मामलों में लंबे समय से फरारी के चलते पुलिस की नजर में वह एक बड़ा अपराधी बन चुका था। यह पहली बार नहीं है जब यूपी एसटीएफ ने इस तरह के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया हो। इससे पहले भी आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में एसटीएफ ने कई इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एसटीएफ की सफलता
यूपी एसटीएफ का यह ऑपरेशन पुलिस की तेज और सटीक कार्रवाई का एक और उदाहरण है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों के बीच भय का माहौल पैदा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read