Ballia News : तेज रफ्तार ​पिकअप ने बालिका को रौंदा, मौके पर हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच किया जाम

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Dec 15, 2024 21:32

जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के सामने रविवार की दोपहर एनएच—31 पर पिकअप ने बलिका को रौदते हुए फरार हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने....

Short Highlights
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर एनएच-31 को डेढ़ घंटे तक किया जाम।
  • सीओ द्वारा आर्थिक मदद व कार्रवाई के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण।
  • नरहीं के बिलरिया गांव के पास हुआ सड़क हादसा।
Ballia News : जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के सामने रविवार को एनएच-31 पर अनियंत्रित पिकप एक बलिका को रौंदने के बाद मौके से वाहन चालक फरार हो गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत बालिका का शव सड़क पर रखकर आवागमन ठप कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ सदर श्यामकांत द्वारा कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त किया।



बता दें कि रविवार की दोपहर साढ़े तीन बजे बिलरिया गांव निवासी जहांगीर अंसारी की आठ वर्षीय बेटी रूजमा चौरा मार्ग से जैसे ही एनएच-31 पर आई। तभी भरौली की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मारते हुए बच्ची को घसीट कर कुछ दूर तक लेकर चला गया और वाहन समेत चालक फरार हो गया। लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को दिया। 

यह भी पढ़ें : Basti News : मुस्लिम युवक से तंग आकर किशोरी ने लगाई फांसी, दो साल से डरा-धमका रहा था आरोपी

वाहनों की लगी लंबी कतार
बताते चलें कि इसके बाद भी पुलिस गाड़ी को नहीं पकड़ पाई तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर जाम कर दिया। इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर सीओ सदर श्यामाकांत मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद एवं धक्का मारने वाली गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। तब जाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : बाराबंकी से बड़ी खबर : विधायक की कार बस से टकराई, बाल-बाल बचीं मारिया शाह

Also Read