पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 : बलिया पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 11 सदस्यों सहित 14 आरोपी पकड़े, लगातार जारी छापेमारी

UPT | जानकारी देते पुलिस अधिकारी

Feb 18, 2024 14:32

पुलिस परीक्षा को नियमानुसार कराने के लिए बलिया पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस टीम, शहर कोतवाली पुलिस सहित कुल चार टीमों द्वारा पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले सॉल्वर गैंग लीडर सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : पुलिस परीक्षा को नियमानुसार कराने के लिए बलिया पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस टीम, शहर कोतवाली पुलिस सहित कुल चार टीमों द्वारा पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले सॉल्वर गैंग लीडर सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस टीम ने एक लाख रुपये, 46 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 22 मूल अंक प्रमाण पत्र, 16 ब्लैंक चेक, एक वाकी टाकी सेट, दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस, एक ब्लूटूथ, दो डिवाइस बैट्री, दो सिम कार्ड, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक डीएल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक स्वास्थ्य विभाग में तैनात लैब टेक्नीशियन और एक वन विभाग में कार्यरत कांस्टेबल भी बताया जा रहा है। पुलिस टीमें लगातार संदिग्धों पर नजर रखे हुई है। 
 
पुलिस भर्ती परीक्षा नकल विहीन करने के लिए पुलिस चौकन्ना
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि शनिवार से शुरू पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर पुलिस चौकन्ना है। परीक्षा में किसी प्रकार की धांधली रोकने के लिए सर्विलांस, एसओजी, साइबर सेल और अभिसूचना इकाई लगातार कार्रवाई कर रही है। इस क्रम में रसड़ा पुलिस टीम ने एक सूचना पर उत्तर पट्टी रसड़ा निवासी सलीम अंसारी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थियों के 16 प्रवेश पत्र, 12 मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र, 4 स्वयं के फर्जी आधार कार्ड, एक मोबाइल स्क्रीन टच आई. फोन 13 एप्पल तथा एक लेखबद्ध डायरी बरामद किया गया। वहीं, तीन संदिग्ध अभ्यर्थियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। जिनकी जांच की जा रही है।
 
फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा आरोपी पकड़ा
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा के द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी उपेन्द्र यादव के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे आराजी करियारपुर मासुमपुर बलिया निवासी मनीष कुमार यादव को फर्जी दस्तावेज के साथ हिरासत में लिया । स्कूल प्राचार्य की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

शहर कातवाली पुलिस ने सॉल्वर गैंग के तीन सदस्य दबोचे
बलिया शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई कि पुलिस भर्ती परीक्षा में तीन लोग सक्रिय हैं। सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मय फोर्स के साथ चन्द्रशेखर पार्क के गेट के पास घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जेपीनगर गड़वार रोड, बलिया निवासी अभय कुमार श्रीवास्तव, मिश्ररौली थाना पकड़ी जनपद बलिया निवासी विनित कुमार और मड़या थाना कोतवाली जनपद आजमगढ निवासी रुकुमकेश पाल उर्फ मुन्ना पाल के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 16 ब्लैंक चेक, 12 एडमिट कार्ड और 22 मूल अंकपत्र बरामद किए हैं।

दूसरी जगह से पकड़ा गया दूसरा साल्वर गैंग
नगर क्षेत्राधिकारी की देख-रेख में कोतवाली पुलिस की दूसरी टीम ने एक सूचना पर दबिश देते हुए माल गोदाम रोड मन्दिर के पास से तीन आरोपियों पहाड़पुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ निवासी फतेहबहादुर राजभर, गौरनिया थाना पकड़ी, बलिया निवासी अजीत यादव और बिसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया निवासी वरुण कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार, 34 उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र बरामद किए हैं।

सॉल्वर गैग लीडर सहित पांच सदस्य दबोचे
इसके अलावा एसओजी, सर्विलांस टीम और थाना कोतवाली की संयुक्त कार्रवाई में अमृतपाली अंडर पास से कुल पांच अरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान पांडेयपुर थाना फेफना बलिया निवासी अमित यादव, तीखा थाना फेफरा बलिया निवासी विशाल यादव, पहाड़पुर चिलकहर थाना बलिया निवासी अंकित यादव, बिसुकिया थाना गड़वार जनपद बलिया निवासी निखिल यादव और गैंग लीड़र  बरवां थाना भीमपुरा जनपद बलिया निवासी गिरजा शंकर के रूप में हुई है। इनके कब्जे से एक वाकी टाकी सेट, दो इलेक्ट्रानिक डिवाइस, एक ब्लूटूथ, दो डिवाइस बैट्री, दो सिम, एक आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक डीएल सहित नकद 1,00220/-रुपये  बरामद किया गया है।

Also Read