Ballia News : फेफना रेलवे स्टेशन के विस्तार और सुंदरीकरण कार्य में गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच की मांग

UPT | बलिया।

Sep 10, 2024 00:48

क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के संयोजक जनार्दन सिंह ने फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन के विस्तार और सुंदरीकरण कार्य में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Ballia News : क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के संयोजक जनार्दन सिंह ने फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन के विस्तार और सुंदरीकरण कार्य में हुई अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे द्वारा इस कार्य में अरबों रुपये खर्च किए गए, लेकिन इसके पीछे की मंशा स्पष्ट नहीं है। सिंह ने रेल मंत्री से अपील करते हुए कहा कि इस परियोजना में हुई गड़बड़ियों की जांच कराई जाए और स्टेशन पर यात्रियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी को दूर किया जाए।

पेयजल और शौचालय की असुविधा पर उठे सवाल
जनार्दन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि स्टेशन पर पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पहले फेफना जंक्शन को टर्मिनल स्टेशन बनाने की चर्चा थी, लेकिन अब यहां सारनाथ और पूर्वांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी बंद कर दिया गया है, जिससे आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग नाराज हैं। इस फैसले ने स्थानीय यात्रियों को बड़ी असुविधा में डाल दिया है, क्योंकि इन ट्रेनों का ठहराव न होने से लोग परेशान हैं। 



ट्रेन बोगियों में असमान वितरण का मुद्दा
सिंह ने एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट वाले यात्रियों के लिए बोगियों की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि लगभग 80 प्रतिशत यात्री जनरल टिकट के साथ सफर करते हैं, लेकिन उन्हें केवल 20 प्रतिशत बोगियां ही मिलती हैं, जबकि 20 प्रतिशत यात्री 80 प्रतिशत बोगियों में सफर करते हैं। यह स्थिति अन्यायपूर्ण है और इसे तुरंत ठीक किया जाना चाहिए। इसके अलावा, वेटिंग टिकट वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाने की प्रथा पर भी सिंह ने सवाल उठाया और कहा कि ऐसे में वेटिंग टिकट ही न दिए जाएं।

धरने का 39वां दिन, लेकिन मांगें अब भी अधूरी
सिंह ने धरना और अनशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह धरना 39 दिनों से जारी है, लेकिन अब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ लोग उनकी मांगों को ऊपर तक पहुंचने नहीं दे रहे और रेलवे के उच्चाधिकारियों तक सही जानकारी नहीं पहुंच रही। 

आमरण अनशन जारी, चौथे दिन बैठे संतोष सिंह 
मंगलवार को फेफना जंक्शन पर क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आमरण अनशन का चौथा दिन था। संतोष सिंह अनशन पर बैठे रहे, जबकि उनके समर्थन में कई वक्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। जनार्दन सिंह ने बताया कि एक अगस्त से धरना और क्रमिक अनशन चल रहा है, और अब चार सितंबर से आमरण अनशन शुरू हो गया है। 

किसान, मजदूर, व्यापारी और नौजवान आंदोलन को दे रहे समर्थन
सिंह ने बताया कि क्षेत्र के किसान, मजदूर, व्यापारी और छात्र-नौजवान सभी इस रेलवे आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं और इसे गति दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक यह आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर तेजनारायण, शिवाजी, रामविलास, रामइकबाल, संतोष यादव, हरिशंकर कन्नौजिया, लल्लन, भकोल सिंह, मुन्ना, विजय शंकर, महेश मिश्र सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Also Read