Ballia News : स्वतंत्रता दिवस और बलिदान दिवस को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक 

UPT | बैठक करते जिलाधिकारी

Aug 12, 2024 23:43

बलिया जिलाधिकारी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और बलिया बलिदान दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान...

Ballia News : बलिया जिलाधिकारी ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस और बलिया बलिदान दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बताया गया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन की तरफ से हर घर तिरंगा अभियान 2024 एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय बालक, बालिका वर्ग की क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जायेगा। 15 अगस्त को सुबह 7:15 बजे से रेस का आयोजन स्टेडियम से किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के बाद बलिया बलिदान दिवस को भी भव्य तरीके से मनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

क्रास कंट्री रेस में 13 से 14 अगस्त तक करा सकते है निःशुल्क पंजीकरण 
क्रास कंट्री रेस वीर लोरिक स्पोटस स्टेडियम से प्रारम्भ होकर एनसीसी तिराहा, नवीन कृषि मंडी होते हुए न्याय पंचायत भवन टकरसन से पुन वापस स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इच्छुक बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी क्रास कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने के लिए अपना निःशुल्क पंजीकरण 13 से 14 अगस्त तक जिला खेल कार्यालय, वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम बलिया में प्रात 10 बजे से शाम चार बजे तक करा सकतें हैं। इस प्रतियोगिता में दोनों वर्गो के प्रथम 6 स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

भव्य तरीके से मनेगा बलिया बलिदान दिवस
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बैठक में बलिया बलिदान दिवस की तैयारी के संबंध में चर्चा की उन्होंने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिया कि पूरी गंभीरता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि बलिया बलिदान दिवस भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए।

बलिया के लिए यह दिन उत्सव का दिन है
बैठक में मौजूद लोगों ने भी इसको और भव्य रूप से मनाए जाने के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बलिया के लिए यह दिन उत्सव का दिन है। इसलिए इसकी भव्यता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने जेलर को निर्देश दिया कि 19 अगस्त को जेल पर जो भी कार्यक्रम आयोजित होंगे उसकी तैयारी पहले से ही कर लेंगे। 

यह अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार राय, साहित्यकार डॉ शिवकुमार कौशिकेय, असगर अली, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Also Read