महर्षि भृगु की धरती पर आयोजित होने वाला ददरी मेला जनपद बलिया के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व का मेला है। इसका नामकरण महर्षि भृगु ने अपने प्रिय शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर किया था। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान व गंगा आरती में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं सहित महीने भर चलने वाले ददरी मेले में लगभग 50 लाख लोग, आस-पास के क्षेत्र एवं देश के कोने-कोने से बलिया आते हैं। मेले के अन्तर्गत लगने वाला मीना बाजार जनपद व नगर क्षेत्र में व्यापार को द्रुतगति प्रदान करता है।