Ballia News : कई झोपड़ियों में लगी भीषण आग, झुलसने से छह बकरियों की मौत, दो मवेशी झुलसे

UPT | आग बुझाते ग्रामीण

Mar 08, 2024 18:29

जिले के मनियर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग झोपड़ी में फैल गई और आस-पास बनी कई अन्य झोपड़ियों तक फैल गई...

Ballia News (Akhilanand Tiwari) : जिले के मनियर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में शुक्रवार दोपहर एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग झोपड़ी में फैल गई और आस-पास बनी कई अन्य झोपड़ियों तक फैल गई। गांव में अचानक लगी आग को देख ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण दो झोपड़ी में बंधे दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए और छह बकरियों की मौत हो गई। जब तक फायर बिग्रेड़ की गाड़ी गांव में पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। 

कई झोपड़ियों तक फैली आग, मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के विशुपुरा ग्राम पंचायत के धर्मपुरा गांव में अखिलेश यादव पुत्र किशोर यादव की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद आग गांव निवासी बृजेश कुमार यादव, शिवमंगल यादव, परमात्मा यादव, राजेश यादव और स्वामी नाथ यादव की झोपड़ी को भी अपने चपेटे में ले लिया। अचानक गांव में लगी आग के कारण ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण एकत्र होकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों ने घंटो की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। काफी देर बार फायर बिग्रेड़ की गाड़ी गांव में पहुंची, मगर तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।
  
दो मवेशी झुलसे, छह बकरियों की मौत
अचानक लगी आग कुछ ही देर में कई झोपड़ियों में फैल गई। इस आग की घटना में अखिलेश यादव के दो मवेशी झुलस गए। जबकि बृजेश कुमार यादव की छह बकरियों की आग में जलने से मौत हो गई। इसके अलावा आग के कारण झोपड़ियों में रखा अन्य सामान भूसा, चौकी, चोकर, खली आदि भी जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम तिवारी बबलू एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है।

Also Read