शनिवार की सुबह लखनऊ में एक दुखद घटना सामने आई जब एक युवक ने गोमती नदी के पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
Azamgarh/Lucknow News : शनिवार की सुबह लखनऊ में एक दुखद घटना सामने आई जब एक युवक ने गोमती नदी के पुल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना 1090 चौराहे से समता मूलक चौराहे के बीच के पुल पर हुई। मृतक युवक की पहचान अनूप कुमार के रूप में हुई है, जो गोसाईंगंज सीएचसी में कार्यरत था और इस समय लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पनोरमा अपार्टमेंट में रह रहा था।
कार में मिला सुसाइड नोट, भाई के नाम संदेश
अनूप कुमार की लाल रंग की टोयोटा ग्लैंजा (UP 32 MW 0808) कार पुल पर खड़ी मिली, जिसमें पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। नोट में अनूप ने लिखा, "मैं मरने जा रहा हूं। रूम की चाबी मेरी गाड़ी में है। मेरा रूम भाई और पत्नी के सामने खोलना। मेरा सारा सामान मेरे भाई को दे देना।" पुलिस ने सुसाइड नोट और अन्य सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से आखिरी बार बात, लौटने का दिया था आश्वासन
शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अनूप ने अपनी पत्नी नृत्यांजलि से बात की और कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगा। लेकिन रात 11 बजे तक अनूप के घर नहीं लौटने पर पत्नी ने उसे कई बार कॉल किया। फोन स्विच ऑफ होने के कारण नृत्यांजलि चिंतित हो गई और उसने अनूप के दोस्तों से संपर्क किया। किसी को भी अनूप के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
रातभर की चिंता, सुबह मिली दुखद खबर
शनिवार की सुबह, जब अनूप के मोबाइल पर अचानक सिग्नल मिला, तो पुलिस ने नृत्यांजलि को फोन कर सूचित किया कि अनूप का शव गोमती नदी में मिला है। इसके बाद, नृत्यांजलि और अनूप के दोस्त सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान की। अनूप के दोस्त सौरभ उपाध्याय ने बताया कि वह हमेशा खुशमिजाज रहता था और ऐसा कदम क्यों उठाया, यह समझ से परे है।
पत्नी केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, शादी के चार साल बाद भी संतानहीन
अनूप की पत्नी नृत्यांजलि केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक हैं। उनकी शादी को चार साल हो चुके थे, लेकिन उनका कोई संतान नहीं था। परिवार के मुताबिक, अनूप और नृत्यांजलि हाल ही में लखनऊ में एक नया घर खरीदने की योजना बना रहे थे। उन्होंने दो-तीन मकानों का मुआयना भी किया था। अनूप ने हाल ही में लाल रंग की नई कार भी खरीदी थी, जिसमें सुसाइड नोट मिला।
पुल पर चालू हालत में छोड़ी थी कार
घटना के समय अनूप की कार स्टार्ट हालत में पुल पर खड़ी मिली थी। कार से पुलिस ने सुसाइड नोट, दो मोबाइल (एप्पल और वन प्लस), पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक कार्ड बरामद किए। यह घटना तब सामने आई जब राहगीर संतोष सिंह ने पुल पर कार खड़ी देखकर पुलिस को सूचित किया।
सुसाइड की वजह का पता लगाने में जुटे परिजन और पुलिस
अनूप के सुसाइड का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और परिजन व दोस्त भी अनूप के इस कदम के पीछे की वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं। नृत्यांजलि ने बताया कि अनूप ने कभी कोई ऐसी बात नहीं बताई थी, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सके कि वह किसी मानसिक या अन्य परेशानी से जूझ रहा था।
गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव, पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से गोमती नदी से अनूप का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है ताकि सुसाइड के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।