जल शक्ति मंत्री ने किया सिकड़ीकोल माइनर का निरीक्षण : किसानों की समस्याओं पर जताई चिंता, अधिकारियों को दिए सुधार के निर्देश

UPT | Symbolic photo

Nov 27, 2024 17:18

सिकड़ीकोल माइनर क्षेत्र के 20 गांवों के किसानों ने लंबे समय से पानी की कमी की शिकायत की थी। किसानों का कहना है कि रबी और खरीफ सीजन में माइनर में मांग के अनुसार पानी नहीं छोड़ा जाता, जिससे उनकी खेती प्रभावित होती है।

Mau News : मऊ में मंगलवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र में सिकड़ीकोल माइनर का निरीक्षण किया। इस दौरे का उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं का समाधान करना था। निरीक्षण के दौरान माइनर की स्थिति में खामियां पाई गईं, जिन पर मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि माइनर की सफाई जल्द से जल्द कराकर इसमें पानी छोड़ा जाए ताकि किसानों को रबी और खरीफ की फसलों की सिंचाई में कोई परेशानी न हो।

किसानों की शिकायतें
सिकड़ीकोल माइनर क्षेत्र के 20 गांवों के किसानों ने लंबे समय से पानी की कमी की शिकायत की थी। किसानों का कहना है कि रबी और खरीफ सीजन में माइनर में मांग के अनुसार पानी नहीं छोड़ा जाता, जिससे उनकी खेती प्रभावित होती है। कई बार इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिया गया, लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हो पाया था। किसानों के अनुसार पानी की कमी के चलते उनकी फसलें भगवान भरोसे हो जाती हैं, और उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जल शक्ति मंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और स्वयं माइनर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।



माइनर की सफाई और पानी की आपूर्ति के निर्देश
निरीक्षण के दौरान माइनर में गंदगी और अन्य तकनीकी खामियां पाई गईं। मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मौके पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माइनर की सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। इसके अलावा, अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि भविष्य में ऐसी समस्याएं न उत्पन्न हों, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाए।

ये भी पढ़ें : यमुना प्राधिकरण की प्लॉट योजना में जबरदस्त उत्साह : जेवर एयरपोर्ट के पास घर बसाने की होड़, 27 दिसंबर को होगा ड्रॉ

विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता मनोज सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने अधिकारियों से समस्या के शीघ्र समाधान की अपेक्षा व्यक्त की और यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें।

ये भी पढ़ें : हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन : गूगल मैप से हटाया गया अधूरे पुल का रास्ता, डीएम ने भेजी शासन को रिपोर्ट

कृषि विकास के लिए जल आपूर्ति की अहमियत
मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र की प्रगति के लिए सिंचाई सुविधाओं का सुचारू होना बेहद जरूरी है। यदि समय पर पानी नहीं मिलेगा तो किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उनकी हर संभव मदद करेगी।

Also Read