Azamgarh News : सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा मालगाड़ी का इंजन, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, डेढ़ घंटे बाद ट्रेन को किया रवाना

UPT | सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा मालगाड़ी का इंजन।

Nov 24, 2024 18:38

आजमगढ़ जिले के सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग 51 B पर माल वाहक ट्रेन का इंजन फंस गया। इस कारण ट्रेन के ड्राइवर ने मालगाड़ी को क्रॉसिंग पर ही रोक....

Azamgarh News : आजमगढ़ जिले में रेल हादसा होने से टल गया। कोई हताहत होने की खबर नहीं है। सरायमीर रेलवे क्रॉसिंग 51 B पर माल वाहक ट्रेन का इंजन फंस गया। इस कारण ट्रेन के ड्राइवर ने मालगाड़ी को क्रॉसिंग पर ही रोक दिया। रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के रुक जाने से क्रॉसिंग के दोनों तरफ लगभग डेढ़ किलोमीटर दूरी तक लंबा जाम लग गया।



दोनों तरफ लंबा जाम देखने को मिला
लोको पायलट ने मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने करीब डेढ़ घंटे बाद मालगाड़ी को रवाना किया। इस दौरान दोनों तरफ लंबा जाम देखने को मिला। जिले के सरायमीर रेलवे स्टेशन से गुजर रही मालगाड़ी का इंजन सरायमीर पहुंचने पर फंस गया, इसके बाद ड्राइवर ने मालगाड़ी को क्रॉसिंग पर ही रोक दिया।

ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : स्वच्छता की कमान संभालेंगे 1800 गंगा सेवादूत, शुरू हुआ प्रशिक्षण

मालगाड़ी का एक डिब्बा क्रॉसिंग पर फंस गया
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक और बैरियर के बीच में अंतर आ गया था। इसी कारण मालगाड़ी का एक डिब्बा क्रॉसिंग पर ही फंस गया और मालगाड़ी लड़खड़ा गई। लेकिन ड्राइवर ने समय रहते ही ट्रेन को रोका और मालवाहक ट्रेन को संभाल लिया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, मालवाहक ट्रेन के लगभग डेढ़ घंटे क्रॉसिंग पर खड़े रहने के कारण क्रॉसिंग के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। मालगाड़ी के रवाना होने के बाद क्रॉसिंग खोली गई। जिसके बाद यात्री रवाना हुए। इस अवसर पर मौके पर भारी भीड़ देखी गई।

Also Read