सरयू नदी से सैकड़ों गांव को सुरक्षित रखने वाले टीएस बंधे पर रिसाव शुरू होने से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप मचा हुआ है। विषौली गांव के हसनपुरा के पास सोमवार को सरयू नदी में कटान व पानी के दबाव से बांधे के कटने और पानी का रिसाव होने से चहुंओर खलबली मच गई है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व बाढ़ विभाग के अधिकारियों ने कटान से बांध के ध्वस्त हिस्सा पर काबू पाया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हर घर जल योजना में बंधे पर जेसीबी से खोदने की वजह से कटान हुआ है।