मऊ में बवाल : चाकू लेकर घूमता था शोएब, घायल सुक्खू ने बताई घटना की सच्चाई, जानकर रह जाएंगे दंग

UPT | फाइल फोटो।

Nov 16, 2024 18:45

मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुए बवाल सबको भयभीत कर दिया है। अगर बवाल की भयावहता की बात की जाए तो इसका अंदाजा लगाया जा....

Mau News : मऊ के घोसी कोतवाली क्षेत्र में बीती रात हुए बवाल सबको भयभीत कर दिया है। अगर बवाल की भयावहता की बात की जाए तो इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें सीओ और कोतवाल के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई और इसी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हल्का बल प्रयोग किया और बवाल कर रहे उपद्रवियों को खदेड़ दिया। हालांकि, बवाल कर रहे लोग पीछे हटने को तैयार नहीं थे लेकिन पुलिस के डंडे के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा। हालात पर काबू पाया।



6 थानों के प्रभारी को किया गया तैनात
दूसरी तरफ, मधुबन मोड़ के पास घटना के दूसरे दिन यानी शनिवार की सुबह पुलिस तैनात रही। एएसपी, सीओ सहित कई अधिकारी हालत संभाले हुए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि मौके पर 6 थानों के प्रभारी को तैनात किया गया है। सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि अनर्गल चीजें वायरल होने से बच सके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई चीजें वायरल होती हैं तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ 2025 : तैयारियों को लेकर प्रयागराज में रेल प्रशासन की बैठक, निरीक्षण भी किया गया

मना करने पर बहस करने लगे
बवाल में घोसी के बड़ागांव के राजभर बस्ती का रहने वाले सुक्खू राजभर (22) की हालत गंभीर होने पर मऊ के डॉक्टरों ने उसे बीएचयू रेफर कर दिया था। उसकी हालत अब ठीक है। घटना के बारे में उसने बताया कि मधुबन से लौटने के दौरान यह मामला हुआ था। दो बाइक पर सवार चार लोगों ने मेरी बाइक में अपनी बाइक सटा दी। मना करने पर बहस करने लगे। मेरे साथ भतीजी खुद को बचाने के लिए दूसरी ओर जाकर खड़ी हो गई।

ये भी पढ़ें : Amethi News : सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में दीक्षांत परेड समारोह, 337 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ   

जान से मारने की धमकी
उन्होंने बताया कि मनबढ़ों ने सबसे पहले मेरे साथ गाली-गलौज भी किया। इस दौरान उसमें से एक ने स्कूटी की चाबी निकाल ली और उसमें लगे चाकू से मारने की धमकी देने लगा। मौके पर जुटी भीड़ ने उन लोगों को समझाया तो सब इधर-उधर हो गए। मैं अपनी भतीजी को वाहन पर बिठाने के लिए पीछे चला गया। तभी वह लोग पीछे से आए और मेरे शरीर पर चाबी में लगे चाकू से कई वार कर दिए।

Also Read