IPS Transfer : यूपी में दो आईपीएस अफसरों का तबादला, डीआईजी वैभव कृष्ण को प्रयागराज महाकुंभ की जिम्मेदारी

UPT | डीआईजी वैभव कृष्ण

Jan 05, 2025 11:40

प्रदेश सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादला सूची के मुताबिक वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुंभ मेला, प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है।

Lucknow/Azamgarh News : प्रदेश सरकार महाकुंभ की तैयारी में जोर-जोर से जुटी हुई है। इस बार के महाकुंभ को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बताया जा रहा है, जिसमें 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे लेकर सुरक्षा के खास प्रबंध किए जा रहे हैं। यूपी पुलिस के कई वरिष्ठ अफसरों की ड्यूटी महाकुंभ के आयोजन में लगाई गई है। इसी कड़ी में एक और अफसर को अब महाकुंभ में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन दो अफसरों के तबादले
प्रदेश सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। तबादला सूची के मुताबिक वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ को पुलिस उपमहानिरीक्षक महाकुंभ मेला, प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं उनके स्थान पर पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात एवं सड़क सुरक्षा मुख्यालय उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात सुनील कुमार सिंह को भेजा गया है। शासन की तरफ से जारी आदेश में दोनों अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।



पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर रोक
प्रदेश सरकार की ओर से महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। डीजीपी ने महाकुंभ के भव्य आयोजन को लेकर इसके पूरा होने तक पुलिस​कर्मियों की छुट्टी पर पूरी तरह से रोक भी लगा दी है। केवल विशेष परिस्थियों में ही अवकाश मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था है। पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे से लैस है।पुलिस टीम हर जगह तैनात है। सादे कपड़ों में भी जवान तैनाती रहेंगे। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वरिष्ठ अफसरों को भी महाकुंभ को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Also Read