रोशनी-ए-दिवाली के साथ बलिया महोत्सव की तैयारी : भोजपुरी कलाकार निरहुआ, मनोज तिवारी व र​वि किशन बांधेंगे समा

UPT | फोटो

Oct 28, 2024 14:48

बलिया महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार मैराथन से महोत्सव का आगाज होगा, इसके बाद कवि सम्मेलन, फिर भोजपुरी फनकार निरहुआ, रविकिशन व मनोज तिवारी जब मंच को साझा करेंगे तो महोत्सव की शोभा में चार चांद लगेगा।

Baliya News : हर साल की तरह इस वर्ष भी बलिया महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार मैराथन दौड़ से बलिया महोत्सव का आगाज होगा, इसके बाद कवि सम्मेलन, फिर भोजपुरी फनकार निरहुआ, रविकिशन व मनोज तिवारी जब मंच को साझा करेंगे तो महोत्सव की शोभा में चार चांद लगेगा। उक्त जानकारी प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पीडब्लूडी डाक बंगले में प्रेसवार्ता में दी। 

इसके तहत सोमवार को मैराथन की शुरुआत मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु व विशिष्ट अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की। पहले दिन पांच किमी दौड़ में विभिन्न जनपदों व प्रांतों के धावकों ने हिस्सा लिया। दौड़ पुलिस लाइन से समय सुबह साढ़े छह बजे आरंभ हुई।


पुलिस लाइन में फिल्म ​की विशेष प्रस्तुति
बताते चलें कि सोमवार को पुलिस लाइन में फिल्म ​की विशेष प्रस्तुति बंगाल 1947 डायरेक्टर आकाश आदित्य लामा शाम छह बजे से आठ बजे तक करेंगे। इसके साथ ही तत्पश्चात बागवान डायरेक्टर रविचोपड़ा रात्रि आठ बजे से 11 बजे तक होगा। फिल्म महोत्सव के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी व विशिष्ट अतिथि सीडीओ ओजस्वी राज होंगे। 

29 अक्टूबर की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन
इसी क्रम में 29 अक्टूबर की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर व स्वागताकांक्षी दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री होंगे। दीपावली की पूर्व संध्या पर लोकप्रिय भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ भारत के रंग सुक्षी शिवानी मिश्रा के संग प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि केतकी सिंह होंगी। इसके बाद एक नवंबर को सुबह बलिया रत्न एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अति​थि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार होंगे। इसी दिन बालीवुड स्टार नाइट में दिग्गज भोजपुरी कलाकार सांसद रविकिशन व सांसद मनोज तिवारी अपनी प्रस्तुती से लोगों का मन मोह लेंगे। 

परिवहन मंत्री ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
परिवहन मंत्री ने बताया कि बलिया महोत्सव के हर कार्यक्रम पुलिस लाइन बलिया में आयोजित होगा। इसकी तैयारी में जिला प्रशासन अभी से जुट गए हैं। मंच आदि तैयार हो रहा है, वहीं पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया महोत्सव की तैयारियों लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जहां भी कमी मिली, दूर करने के निर्देश दिए। 

ये भी पढ़े : यूपी उपचुनाव : सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा, लखनऊ की सड़कों पर फिर लगा संजय निषाद का पोस्टर 

Also Read