नवरात्रि व दशहरा पर्व की तैयारियां : जिलाधिकारी ने पूजा आयोजकों की सुनीं समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

UPT | नवरात्रि व दशहरा पर्व की तैयारियां।

Oct 03, 2024 23:50

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य शारदीय नवरात्र, महानवमी, दुर्गा मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना था।

Baliya News : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शारदीय नवरात्र, महानवमी, दुर्गा मूर्ति विसर्जन और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराना था। बैठक में दुर्गा पूजा समिति के आयोजक और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। 

बैठक के दौरान डीएम ने पूजा आयोजकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने फायर और विद्युत सुरक्षा के मानकों के अनुपालन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सभी पंडालों का निरीक्षण किया जाए और निकास के रास्तों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। 

पंडाल सड़क पर न लगाए जाएं ताकि यातायात बाधित न हो 
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंडाल सड़क पर न लगाए जाएं ताकि यातायात बाधित न हो। उन्होंने मूर्तियों की ऊंचाई सीमित रखने और पंडालों में सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके अलावा, पंडाल के निकासी द्वार को प्रवेश द्वार से चौड़ा बनाने और वॉलिंटियर्स की टीम तैयार करने की सलाह दी। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताई गई ताकि कोई छेड़छाड़ की घटना न हो।

मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश 
मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यदि किसी प्रकार की जनहानि होती है तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी और परंपरागत रूट से ही मूर्तियों का विसर्जन होगा।

पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए जाएं 
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किए जाएं। साथ ही, ध्वनि सीमित करते हुए धार्मिक संगीत ही बजाने के निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों और आयोजकों से आग्रह किया गया कि पर्व को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल झां, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

Also Read