मऊ में दर्दनाक सड़क हादसा : चादरपोशी से लौट रही बोलेरो पलटी, एक महिला की मौत, 7 घायल

UPT | मऊ में सड़क हादसा

Sep 07, 2024 15:52

इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत महिला अपने परिवार के साथ मकदूम साहब के यहां चादरपोशी करने के बाद घर लौट रही थी...

Short Highlights
  • मऊ में भयंकर सड़क हादसा 
  • चादरपोशी से लौट रही बोलेरो पलटी
  • इलाज के दौरान एक महिला की मौत
Mau News : मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक भयंकर हादसा हुआ। रामनगर के पास सवारियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत महिला अपने परिवार के साथ मकदूम साहब के यहां चादरपोशी करने के बाद घर लौट रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चादरपोशी के बाद लौट रहा था परिवार
दरअसल, बिहार के सीवान जिले के ताड़ीबाजार रघुनाथपुर निवासी अशफाक अहमद (55) अपने परिवार के सदस्यों जलीज अंसारी (45), लैला खातून (38), चांदनी (17), राबिया (28), और आसमा खातून (48) के साथ मकदूम साहब के यहां चादरपोशी के लिए गए थे। चादरपोशी के बाद, वे बोलेरो से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। 



घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस
जानकारी के अनुसार, रामनगर के पास पहुंचते ही बोलेरो बेकाबू हो गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने की कोशिश की। इसके बाद, उन्होंने दोहरीघाट पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को दोहरीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

इलाज के दौरान महिला की मौत
वहीं स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने आसमा खातून को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- कुशीनगर में इंसानियत शर्मसार : अस्पताल का बिल चुकाने के लिए पिता ने किया बच्चे का सौदा, पुलिस ने सकुशल बरामद किया

Also Read