आजमगढ़ में मोदी की रैली : पीएम बोले-कोई माई का लाल सीएए खत्म नहीं कर सकता

UPT | आजमगढ़ में मोदी की रैली

May 16, 2024 12:55

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लालगंज का ये उत्साह साफ बता रहा है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है। उन्होंने CAA को लेकर कहा ...

Azamgarh News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,'आज तक ये INDI गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी जो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लाया है, वह जब मोदी जाएगा तब CAA भी जाएगा। क्या इस देश में कोई माई का लाल पैदा हुआ है जो CAA को खत्म कर सके। यह देश जान गया है कि इन लोगों ने वोटबैंक की राजनीति करके, हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर धर्मनिरपेक्षता का ऐसा चोला पहन लिया था कि इनकी सच्चाई सामने नहीं आती थी, यह मोदी है जिसने आपका यह नकाब उतारा है।'

भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं सपा-कांग्रेस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकार ने CAA के नाम पर झूठ का पहाड़ खड़ा किया है। इन पार्टियों ने यूपी समेत पूरे देश को दंगों की आग में धकेल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'10 साल पहले एक सामान्य व्यक्ति की सुरक्षा भगवान भरोसे होती थी। देश में कहीं भी धमाके होते थे तो लोगों का ध्यान आजमगढ़ की ओर जाता था, तब सपा के शहजादे आतंक के समर्थन में आतंकियों का सम्मान करते थे, दंगे करने वाले आतंकियों को छोड़ा जाता था। सपा, कांग्रेस दो दल हैं लेकिन दुकान एक है, ये तुष्टीकरण, परिवारवाद, झूठ और भ्रष्टाचार का सामान बेचते हैं।'
  जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर
पीएम ने कहा, 'मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण CAA कानून है। CAA कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है।  ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं। ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे।' उन्होंने आगे कहा कि दुनिया देख रही है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए पर है।  देश में जहां भी जाते हैं, वहां एक ही स्वर सुनाई दे रहा है फिर एक बार मोदी सरकार।

Also Read