बरेली में बुधवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन अन्नदाताओं की मौत हो गई। पहला हादसा बरेली देहात के शाही थाना क्षेत्र में हुआ। यहां दो बाइक की भिंड़त में एक की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इसके साथ ही दूसरे हादसे में ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। इसमें ट्रैक्टर सवार ने दम तोड़ दिया। शहर के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की जान चली गई।