शाहजहांपुर से हैरान करने वाला मामला : युवक ने मजाक-मजाक में पी चूहामार दवा, मेटा कंपनी के अलर्ट पर ऐसे बची जान

UPT | प्रतीकात्मक फोटो

Jan 15, 2025 14:23

मंगलवार रात का है जब मेटा कंपनी ने शाहजहांपुर पुलिस की साइबर सेल को अलर्ट भेजा। इस अलर्ट में बताया गया कि सिंधौली के एक युवक ने आत्महत्या से संबंधित वीडियो, पोस्ट और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं।

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने मजाक-मजाक में चूहामार दवा को पानी में घोलकर पीते हुए वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो के बाद मेटा कंपनी ने अलर्ट भेजा जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया। फिलहाल युवक को घर भेज दिया गया है और पुलिस ने उसे सख्त हिदायत दी है।

मेटा कंपनी पर बची जान
मामला मंगलवार रात का है जब मेटा कंपनी ने शाहजहांपुर पुलिस की साइबर सेल को अलर्ट भेजा। इस अलर्ट में बताया गया कि सिंधौली के एक युवक ने आत्महत्या से संबंधित वीडियो, पोस्ट और फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। साइबर सेल ने तुरंत सिंधौली थाना प्रभारी को वीडियो और संबंधित मोबाइल नंबर की जानकारी दी, साथ ही युवक की लोकेशन भी उपलब्ध करवाई।

मजाक-मजाक में चूहामार दवा पी ली
एसआई सुरेंद्र पाल सिंह और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को सीएचसी सिंधौली ले आई। डॉक्टर ने युवक का परीक्षण किया और बताया कि मुंह में चूहामार दवा भरने के कारण युवक की तबियत थोड़ी बिगड़ी थी। इसके बाद डॉक्टर और पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और युवक ने बताया कि यह सब उसके दोस्तों के कहने पर किया गया था। युवक ने मजाक में चूहामार दवा को पानी में मिलाकर पीते हुए वीडियो बनाने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने परिजनों को युवक सौंपा
युवक की हालत में सुधार होने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी कोई भी हरकत न करे। परिजनों ने पुलिस की मदद के लिए आभार व्यक्त किया और युवक को समझाया।

पुलिस का बयान
सिंधौली थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवक से लिखित बयान लिया है, जिसमें उसने भविष्य में ऐसी हरकत न करने का वादा किया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले युवाओं को गंभीर परिणामों के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए।

Also Read