Budaun News :  बदायूं के ज्वेलर्स ने तैयार किया राम लला का मुकुट, जानें क्या है खास...

Uttar Pradesh Times | राम लला का मुकुट

Jan 23, 2024 16:46

बदायूं के सर्राफ हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स की लखनऊ शाखा ने मुकुट को तैयार किया है। उक्त ज्वेलर्स के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें ऑफर मिला...

Short Highlights
  • सूर्य प्रतीक डिजाइन का है राम लला का मुकुट 
Budaun News : बदायूं के सर्राफ हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स की लखनऊ शाखा ने मुकुट को तैयार किया है। उक्त ज्वेलर्स के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से उन्हें ऑफर मिला था। हरसहायमल श्यामलाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर अंकुर आनन्द कहते हैं कि ट्रस्ट ने हमें स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि रामलला साढ़े पांच साल के बच्चे हैं। इसलिए मुकुट उपयुक्त होना चाहिए। साथ ही रामलला एक शाही परिवार से हैं इसलिए आपको मुकुट बैसे ही डिजाइन करना है।

सूर्य प्रतीक डिजाइन का है यह मुकुट 
हरसहायमल श्यामलाल के डायरेक्टर अंकुर आनन्द ने एक वीडियो शोसल मीडिया पर जारी कर बताया कि भगवान राम के मुकुट को सूर्य प्रतीक डिजाइन व छोटे हीरो द्वारा तैयार किया गया है। राम लला सूर्यवंशी हैं। इसलिए ठीक ऊपर एक बड़े पन्ना पत्थर द्वारा बनाया गया, मुकुट के शीर्ष पर शुद्ध सोने के तीन पंख हैं,साथ ही मछली का भी इस्तेमाल किया गया है,एक मोर भी बनाया गया है। वो कहते हैं कि पूरे रिसर्च के बाद ही मुकुट तैयार किया गया है। जैसे बदायूं वासियों ने उनका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो बदायूं के राम भक्त अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि बदायूं के हरसहायमल श्यामलाल की प्रतिभा की एक झलक प्रभु श्रीराम के मंदिर अयोध्या में भी देखी जाएगी जो सदा-सदा के लिए यादगार रहेगी। 

Also Read