मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा कड़ी : दिल्ली के रामलीला मैदान में पुलिस और आरएएफ के जवान तैनात

UPT | मौलाना तौकीर रजा

Nov 24, 2024 12:16

दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को भी तैनात किया गया है।

Short Highlights
  • प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवान तैनात
  • प्रदर्शन और हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक
  • प्रशासन ने अपनी ओर से उठाए सख्त कदम
Bareilly News : दिल्ली के रामलीला मैदान में मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ-साथ RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों को भी तैनात किया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी संभावित उथल-पुथल से बचने के लिए उठाया गया है। मौलाना तौकीर रजा ने 24 नवंबर को इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित करने की घोषणा की थी, जिसे लेकर प्रशासन ने अपनी ओर से सख्त कदम उठाए हैं।

प्रदर्शन और हनुमान चालीसा के पाठ पर रोक
प्रदर्शन के विरोध में महामंडलेश्वर यति नरसिंहा नंद गिरी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस प्रदर्शन के विरोध में वह अनवरत हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट रूप से कहा है कि रामलीला मैदान में न तो किसी प्रदर्शन की अनुमति है और न ही हनुमान चालीसा के पाठ की इजाजत दी जाएगी। पुलिस ने सार्वजनिक शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।

तौकीर रजा के आवास पुलिस बल तैनात
साथ ही, मौलाना तौकीर रजा के आवास पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उनके समर्थक भी उनके आवास पर बड़ी संख्या में जमा हैं। गौरतलब है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुसलमानों से रामलीला मैदान में इकट्ठा होने की अपील की थी। यह अपील पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम पर की जा रही टिप्पणियों के खिलाफ थी और इसमें धर्मों के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों पर कानून बनाने की मांग की गई थी।

दिल्ली पुलिस ने रद्द की अनुमति
दिल्ली पुलिस की ओर से पहले इस प्रदर्शन के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन बाद में यह अनुमति रद्द कर दी गई। पुलिस ने इसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम बताते हुए कार्यक्रम को रद्द किया। इसके बाद से ही दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

कौन है मौलाना तौकीर रजा 
वह बरेली मसलक के एक प्रमुख धार्मिक नेता और राजनीतिक दल इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के संस्थापक हैं। वह प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान अहमद रज़ा खान के परपोते हैं। देवबंदी मुसलमानों द्वारा भेदभाव का आरोप लगाने के बाद, उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से अलग होकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (जदीद) की स्थापना की और इसके प्रमुख बने।

Also Read